नईदिल्ली : अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल माने जा रहे एमसीडी चुनाव में आप ने मेयर और डिप्टी मेयर दोनों पदों पर जीत हासिल कर ली है. मेयर पद के चुनाव में आप प्रत्याशी महेश कुमार खींची विजयी हुए. आप के 10 पार्षदों ने बीजेपी को वोट दिया. इस क्रॉस वोटिंग के बावजूद भी पार्टी को जीत मिली. बचे हुए कार्यकाल के दिल्ली मेयर का पद एससी के लिए रिर्जव है.
डिप्टी मेयर पर पद आप की निर्विरोध जीत
वहीं डिप्टी मेयर पद के लिए बीजेपी ने अपना उम्मीदवार वापस ले लिया. ऐसे में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रवींद्र भारद्वाज इस पद के लिए निर्विरोध चुन लिए गए.
मेयर पद के लिए आप को 133, बीजेपी को 130 वोट
मेयर पद के चुनाव में कुल 265 वोट पड़े. महेश खींची को कुल 135 वोट मिले लेकिन उनके उनके 2 वोट अमान्य घोषित किए गए जिसके बाद उन्हें 133 मान्य मत मिले. महेश कुमार खींची देव नगर (वार्ड नंबर 84) से पार्षद हैं. बीजेपी के किशन लाल को 130 वोट मिले. आप ने तीन वोटों से बाजी मार ली. आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने सदन में जश्न मनाना शुरू कर दिया.
जीत के बाद क्या बोले महेश खींची?
जीत के बाद बातचीत में नए मेयर महेश खींची ने क्रॉस वोटिंग पर कहा कि जीत तो जीत होती है चाहे कितने भी नंबर से हो. हमारी प्राथमिकता दिल्ली को बेहतर बनाने की है. काम जारी रहेगा. अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद जिन्होंने मेयर बनने का मौक़ा दिया.
सीएम आतिशी की प्रतिक्रिया
आप को मिली इस जीत पर दिल्ली की सीएम आतिशी ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि दलित विरोधी भाजपा ने षड्यंत्र रचकर मेयर चुनाव में देरी करवाई. लेकिन एक बार फिर बाबा साहेब के संविधान की जीत हुई है. उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी की बदौलत दिल्ली को दलित मेयर मिला. मेयर बनने पर महेश कुमार खींची को बधाई! मुझे उम्मीद है कि आपके नेतृत्व में MCD में अरविंद केजरीवाल के काम की राजनीति आगे बढ़ेगी.”इस जीत पर आम आदमी पार्टी ने कहा, “दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले, आम आदमी पार्टी ने फिर दी भाजपा को पटख़नी.आम आदमी पार्टी के महेश कुमार खिची जी MCD मेयर चुनाव में जीत हासिल कर दिल्ली के नए मेयर चुने गये हैं. ये जीत सिर्फ़ आम आदमी पार्टी की नहीं, बल्कि दिल्ली की जनता की जीत है.”