छत्तीसगढ़

वीडियो : बेहतरीन सीम और स्विंग…, कमबैक मैच में शानदार फॉर्म में नजर आए मोहम्मद शमी, वीडियो वायरल

नईदिल्ली : मोहम्मद शमी ने तकरीबन साल भर बाद मैदान पर वापसी की. इंदौर में मध्यप्रदेश के खिलाफ मोहम्मद शमी मैदान पर उतरे. इस दौरान मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. इस तेज गेंदबाज की सीम और स्विंग देखने लायक थी. उन्होंने अपनी सीम और स्विंग से विपक्षी बल्लेबाजों को खूब छकाया. मध्यप्रदेश की पहली पारी में मोहम्मद शमी ने 19 ओवर में 54 रन देकर 4 विकेट लिए. मोहम्मद शमी ने शुभम शर्मा के अलावा सारांश जैन, कुमार कार्तिकेय और कुलवंत खेजरोलिया को आउट किया. वहीं, मध्यप्रदेश की पहली पारी में 167 रनों पर सिमट गई.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मोहम्मद शमी का वीडियो

बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मोहम्मद शमी शानदार लय में दिख रहे हैं. मोहम्मद शमी का शानदार लय में दिखना भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है. सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

https://twitter.com/i/status/1856995269919088825

मध्यप्रदेश के खिलाफ बंगाल ने कसा शिकंजा

वहीं, पहले बल्लेबाजी करने उतरी बंगाल ने 228 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में मध्यप्रदेश की पूरी टीम 167 रनों पर सिमट गई. इस तरह पहली पारी के आधार पर बंगाल को 61 रनों की अहम बढ़त मिली. बंगाल के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. इसके अलावा सुरज सिंधू जायसवाल और मोहम्मद कैफ को 2-2 कामयाबी मिली. रोहित कुमार ने 1 विकेट अपने नाम किया. खबर लिखे जाने तक बंगाल का स्कोर दूसरी पारी में 2 विकेट पर 86 रन है. इस तरह बंगाल की बढ़त 147 रनों की हो चुकी है. बंगाल के लिए अनुस्तूप मजूमदार और सुदीप चटर्जी क्रीज पर हैं. अब तक मध्यप्रदेश के लिए अरूण पांडे और कुमार कार्तिकेय को 1-1 कामयाबी मिली है.