छत्तीसगढ़

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत की आपत्ति पाकिस्तान पर पड़ी भारी, आईसीसी का फैसला, पीओके नहीं जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी

नईदिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है. आईसीसी ने इससे पहले ट्रॉफी को पाकिस्तान भेज दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ट्रॉफी के साथ टूर करना चाह रहा था. पीसीबी इसको लेकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) भी जाने के प्लान में था. लेकिन आईसीसी ने पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. अब पीसीबी ट्रॉफी के साथ पीओके नहीं जा सकेगी.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड 16 नवंबर से 24 नवंबर तक ट्रॉफी को पूरे देश में घुमना चाह रहा था. इसे दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी के2 पर भी ले जाने का प्लान है. इसके साथ ही पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के तीन शहर स्कार्दु, मुर्री और मुजफ्फराबाद में ले जाने का प्लान है. लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसको लेकर आपत्ति जताई थी. आईसीसी ने इस पर संज्ञान लिया है. आईसीसी ने पीसीबी को ट्रॉफी को पीओके न ले जाने के लिए कहा है. 

चैंपियंस ट्रॉफी पर मचा बवाल –

चैंपियंस ट्रॉफी पर अब तक काफी बवाल हो चुका है. टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. इसको लेकर पीसीबी में काफी हलचल मची हुई है. टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा. लेकिन अभी तक शेड्यूल जारी नहीं हुआ है. हालांकि इससे पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान पहुंच गई है.

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर क्या बचे हैं विकल्प –

अगर टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाती है तो इसके लिए दो ही विकल्प बचते हैं. इसका सबसे अच्छा विकल्प हाइब्रिड मॉडल हो सकता है. टीम इंडिया अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले और बाकी मैच पाकिस्तान में ही आयोजित हों. अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यह नहीं मानता है तो उसके पास एक ही विकल्प बचता है. वह यह है कि पाक टीम चैंपियंस ट्रॉफी शिफ्ट होने पर उस वेन्यू पर खेले. हालांकि इस पर अभी तक आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है.