छत्तीसगढ़

आईपीएल ऑक्शन 2025: केएल राहुल, ऋषभ पंत से जोस बटलर तक… 81 खिलाड़ियों की बेस प्राइस है 2 करोड़

नईदिल्ली : आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 के लिए सऊदी अरब का जेद्दाह शहर तैयार है. इसका आयोजन 24 नवंबर और 25 नवंबर को होना है. वहीं, बीसीसीआई ने मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर करवाने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. इस बार मेगा ऑक्शन में भारतीय और विदेशी समेत कुल 574 खिलाड़ी होंगे. इसके अलावा इस फेहरिस्त में 81 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है.

सेट-1

जोस बटलर – 2 करोड़ रुपये

श्रेयस अय्यर- 2 करोड़ रुपये

ऋषभ पंत- 2 करोड़ रुपये

कगिसो रबाडा- 2 करोड़ रुपये

अर्शदीप सिंह- 2 करोड़ रुपये

सेट-2

युजवेंद्र चहल- 2 करोड़ रुपये

लियाम लिविंगस्टोन – 2 करोड़ रुपये

डेविड मिलर – 1.5 करोड़ रुपये

केएल राहुल- 2 करोड़ रुपये

मोहम्मद शमी- 2 करोड़ रुपये

मोहम्मद सिराज- 2 करोड़ रुपये

बताते चलें कि आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए कुल 574 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर करवाया है. जिसमें 48 कैप्ड भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा 318 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी होंगे.

आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए 193 विदेशी अनकैप्ड खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर करवाया है. जबकि विदेशी अनकैप्ड खिलाड़ियों की तादाद 12 है. इसके अलावा एसोसिएट देशों के 3 खिलाड़ियों ने मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर करवाया है. इस तरह आईपीएल मेगा ऑक्शन में कुल 574 खिलाड़ी होंगे, जिस पर आईपीएल टीमें बोली लगाएंगी.

इस मेगा ऑक्शन में 81 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है. जबकि 27 खिलाड़ियों की प्राइस 1.50 करोड़ रुपए है. वहीं, इस फेहरिस्त में 18 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिसकी बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपए है.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है. जिसमें लिखा है- आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 के लिए कुल 574 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर करवाया है. इस मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 नवंबर और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में होगा.