मुम्बई : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पक्ष और विपक्ष के बीच तीखे जुबानी बाण चलाए जा रहे हैं. इस बीच उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान को लेकर एक बार फिर से बीजेपी को घेरा है. इसके साथ उन्होंने लोगों से अपील करते हुए उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार बनाने की बात कही है.
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा, ”एक जोकर उत्तरप्रदेश से आते हैं, जो हमारे भगवा वस्त्रों का अपमान करते हैं. वो योगी महाराष्ट्र में आकर बोलते है कि ‘बटेंगे तो कटेंगे’. एक है तो सेफ है, यहां आना बंद करो, महाराष्ट्र सुरक्षित है.”
अगर हिम्मत है तो पाकिस्तान में झंडा फहराओ- संजय राउत
उन्होंने आगे कहा, ”क्या आप जानते हैं कि देवेंद्र फडणवीस के सिर को क्या हुआ है? महाराष्ट्र में चुनाव हैं तो महाराष्ट्र की बात करें. अगर हम महाराष्ट्र में चुनाव जीतेंगे तो पाकिस्तान में झंडा लहराएगा? ये कैसा कनेक्शन है? अगर इतनी हिम्मत है तो पाकिस्तान में झंडा फहराओ.”
26 नवंबर को उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार बनाएं- संजय राउत
इसके साथ ही शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने लोगों से महाविकास अघाड़ी की सत्ता लाने की भी अपील की. साथ ही उद्धव ठाकरे को सीएम बनाने की भी बात कही. उन्होंने लोगों से कहा, ”23 नवंबर को सत्ता लाओ और 26 नवंबर को उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार बनाओ.”
बता दें कि महाराष्ट्र में महायुति और महाविकास अघाड़ी के घटक दलों के बीच मुकाबला है. दोनों गठबंधनों में शामिल सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए जी-जान लगा रही है. राज्य की सभी 288 सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे. इस दिन सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा.