नईदिल्ली : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो सबकी निगाहें मोहम्मद शमी के नाम पर थीं. लेकिन इस लिस्ट में शमी का नाम गायब था. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से शुरू होने जा रही है. जिसका पहला मैच पर्थ में खेला जाना है. लेकिन बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन दिखाने के बाद खबर आने लगी है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक प्लान के तहत मोहम्मद शमी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल करने पर विचार कर रहा है.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलेंगे शमी
बीसीसीआई ने फिलहाल मोहम्मद शमी को 23 नवंबर से शुरू हो रही सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम में जगह दी है. बंगाल का पहला मैच पंजाब से होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू हो रही है, जिससे साफ है कि शमी पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे.
दूसरे टेस्ट में वापसी की उम्मीद
सूत्रों के मुताबिक, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शमी की वापसी सीरीज के दूसरे हाफ में हो सकती है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम और चयनकर्ता कुछ और कॉम्पिटिटिव मैच खेलाकर मोहम्मद शमी की फिटनेस का मूल्यांकन करना चाहते हैं. शमी को भारतीय टीम में शामिल करने का फैसला सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन के आधार पर लिया जा सकता है.
फिटनेस को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते चयनकर्ता
चयनकर्ता रणजी ट्रॉफी में एक शानदार मैच के बाद शमी को भारतीय टीम में शामिल करने का जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं. चोट से उबरने के बाद उन्हें लंबे रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम से गुजरना पड़ा है. यही वजह है कि चयनकर्ता शमी की फिटनेस को रेड बॉल के साथ-साथ व्हाइट बॉल में भी देखना चाहते हैं. हालांकि, रणजी में उनके प्रदर्शन से साबित होता है कि वह अपनी लय में लौट आए हैं.
बंगाल टीम का स्क्वॉड
सुदीप कुमार घरामी (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुदीप चटर्जी, शाहबाज अहमद, करण लाल, रितिक चटर्जी, ऋत्विक रॉय चौधरी, शाकिर हबीब गांधी (विकेटकीपर), रणजोत सिंह खैरा, प्रयास रे बर्मन, अग्निव पैन (विकेटकीपर), प्रदीप्ता प्रमाणिक, सक्षम चौधरी, मोहम्मद शमी, ईशान पोरेल, मोहम्मद कैफ, सूरज सिंधु जयसवाल, सायन घोष, कनिष्क सेठ और सौम्यदीप मंडल.