भिलाई। IIT BHILAI के एनुअल फंक्शन के दौरान मास्टरबेट-गालियां देने के मामले में जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने स्टैंडअप कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। भाजयुमो नेता रोहन सिंह की लिखित शिकायत पर धारा 296 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी पुरुषोत्म कुमार ने भारतीय जनता युवा मोर्चा से रोहन सिंह, करणी सेना से मानवेंद्र सिंह और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन छत्तीसगढ़ से गुरलीन सिंह ने तीन अलग-अलग शिकायत दिए थे। तीनों ने यश राठी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की थी।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य रोहन सिंह ने अपने आवेदन में लिखा है कि 16 नवंबर को IIT BHILAI के एनुअल फंक्शन कार्यक्रम “मेराज” आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में स्टैंडअप कॉमेडियन यश राठी को बुलाया गया था।
यश राठी ने कार्यक्रम में बोलते हुए गंदी गंदी अश्लील मास्टरबेट गालियां देना शुरू कर दिया। उसकी गालियां और स्पीच इतनी अश्लील थी कि वहां बैठे प्रोफेसर उनके परिवार और छात्र छात्राओं को शर्मिंदगी उठानी पड़ी। इससे सभी धार्मिक और सामाजिक भावनाओं को काफी ठेस पहुंची है।
य़श राठी ने महिलाओं के अंगों को लेकर गलत कमेंट किया। इससे कार्यक्रम में मौजूद माताओं बहनों को लज्जित महसूस करना पड़ा। इसलिए ऐसे व्यक्ति के ऊपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। रोहन सिंह के आवेदन पर जेवरा सिरसा चौकी में सोमवार रात मामला दर्ज कर लिया गया है।
इस मामले में कार्रवाई को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन छत्तीसगढ़ ने IIT BHILAI कैंपस का घेराव करने की कोशिश भी की थी। सोमवार दोपहर को बड़ी संख्या में गुरलीन सिंह, आशीष यादव सहित उनके दोस्तों ने IIT BHILAI के गेट एक में प्रदर्शन की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।
इस दौरान गुरलीन सिंह ने चेतावनी दी थी कि यदि पुलिस मामला नहीं दर्ज करती तो वो लोग उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इसके साथ ही करणी सेना ने भी आंदोलन की चेतावनी देते हुए मामला दर्ज करने की मांग की थी। मामला तूल पकड़ा देख दुर्ग एसपी ने मामला दर्ज करने के निर्देश दिए।