नईदिल्ली : आईपीएल 2025 को लेकर फैंस, क्रिकेट एक्सपर्ट्स से लेकर सभी फ्रैंचाइजी में भी उत्साह है. कुल 574 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, जिनमें से अधिकतम 204 प्लेयर्स ही बिक पाएंगे. ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दाह में होगा और ये पहली बार है जब मेगा ऑक्शन भारत के बाहर हो रहा है. केएल राहुल से लेकर जोस बटलर और ऋषभ पंत जैसे नामी खिलाड़ी इस बार नीलामी में नजर आएंगे, लेकिन सवाल है कि आखिर वो कौन सा प्लेयर होगा, जिसका नाम ऑक्शन में सबसे पहले नंबर पर बोला जा सकता है.
इस आगामी ऑक्शन में कई दिलचस्प चीजें देखने लायक होंगी. जैसे इंग्लैंड के 42 वर्षीय दिग्गज खिलाड़ी जेम्स एंडरसन पहली बार नीलामी में उतर रहे होंगे. वहीं नीलामी में उतरने वाले सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी होंगे, जिनकी उम्र महज 13 साल है. इस बीच पंजाब किंग्स का पर्स भी चर्चा का केंद्र बना होगा क्योंकि इस फ्रैंचाइजी ने केवल 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और उसके पर्स में 110.5 करोड़ रुपये बचे हुए हैं.
किस प्लेयर पर लगेगी पहली बोली?
मेगा ऑक्शन से चंद दिनों पहले मार्की प्लेयर्स की सूची जारी की गई थी, जिसमें केएल राहुल और कैगिसो रबाडा समेत जोस बटलर जैसे नामी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. पहली मार्की लिस्ट में जोस बटलर को सबसे पहले स्थान पर रखा गया है, जिसमें उनके साथ श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, मिचेल स्टार्क और कैगिसो रबाडा को रखा गया है. इन्हीं में से किसी एक खिलाड़ी का नाम ऑक्शन में सबसे पहले नजर आ सकता है. संभावनाएं हैं कि सबसे पहले प्लेयर पर बोली 15-20 करोड़ से भी ऊपर जा सकती है.
याद दिला दें कि मेगा ऑक्शन के लिए दुनिया के कुल 1,574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया था. उनमें से सभी 10 फ्रैंचाइजी ने मिलकर 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया था. ऐसा नहीं है कि ये सभी 574 खिलाड़ी नीलामी में बिकने वाले हैं क्योंकि 10 टीमों में सिर्फ 204 स्लॉट ही खाली हैं. 10 टीमों ने कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया था.