नईदिल्ली : जसप्रीत बुमराह ने पर्थ में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. दिन खत्म होने तक अपनी पहली पारी में बैटिंग कर रही ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट गंवा दिए, जिसमें 4 विकेट बुमराह के नाम पर रहे. इन विकेट के साथ बुमराह ने एक ऐसा रिकॉर्ड कायम कर दिया, जो इससे पहले सिर्फ एक गेंदबाज ने बनाया, यानी अब बुमराह ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बन गए.
दरअसल बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को गोल्डन डक पर पवेलियन भेजा. इससे पहले सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने स्टीव स्मिथ को टेस्ट में गोल्डन डक पर आउट किया था. अब बुमराह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है. गौर करने वाली बात यह है कि यह स्टीव स्मिथ का घरेलू टेस्ट में पहला गोल्डन डक रहा. दोनों ही गेंदबाजों ने स्मिथ को एलबीडब्ल्यू के जरिए गोल्ड डक पर पवेलियन की राह दिखाई.
बुमराह ने लगातार झटके दो विकेट
बुमराह ने लगातार दो बल्लेबाजों को आउट किया. पहले उन्होंने बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को पवेलियन भेजा. फिर अगली गेंद पर बुमराह ने स्टीव स्मिथ को गोल्डन डक पर पवेलियन की राह दिखा दी. बुमराह ने ख्वाजा को कैच के जरिए और स्मिथ को एलबीडबल्यू के जरिए पवेलियन की राह दिखाई.
पहले ही दिन बुमराह ने किया कमाल
टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और टीम 150 रनों पर ढेर हो गई. फिर अपनी पहली पारी में बैटिंग के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम भी बैटिंग में बेहद कमजोर दिखाई दी. मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने दिन खत्म होने तक 67 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए. इस दौरान भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट अपने नाम किए. बुमराह ने उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, नाथन मैकस्वीनी और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को अपना शिकार बनाया.