मुम्बई : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले सियासी हलचल काफी तेज है. सत्ता पक्ष में सीएम की कुर्सी को लेकर मंथन चल रहा है. दावेदारी हो रही है तो विपक्ष भी पीछे नहीं है. महाविकास अघाड़ी के नेता एग्जिट पोल को खारिज कर रहे हैं. पर्दे के पीछे रणनीति बन रही है. बंद कमरे में बातें हो रही हैं. इसके साथ ही प्रेशर टेक्टिस को भी आजमाया जा रहा है.
कांग्रेस का अपना दावा है तो उद्धव ठाकरे की पार्टी का अपना दावा है. इसमें शरद पवार गुट की एनसीपी भी पीछे नहीं है. उधर, इस बीच माना जा रहा है कि उद्धव ठाकरे ने नतीजों से एक दिन पहले बीजेपी नेता की ज्वाइनिंग साइकोलॉजिकल लीड लेने के लिए कराई है. सचिन शिंदे माहिम इलाके में बीजेपी के नेता रहे हैं लेकिन चुनाव बाद उन्होंने उद्धव ठाकरे की शिवसेना का दामन थामा है.
किसकी होगी जीत, कौन बनेगा सीएम?
वैसे तो नेता चुनाव से पहले दल बदल करते हैं लेकिन सचिन शिंदे ने चुनाव के बाद पाला बदला है. उद्धव ठाकरे ने इन्हें भरोसा दिया है कि अब इनके साथ न्याय होगा. वैसे कांग्रेस को लगता है कि गठबंधन में वो सबसे बड़ी पार्टी बनेगी लिहाजा सीएम का चेहरा उनका होना चाहिए.
संजय राउत ने सीएम पद को लेकर क्या कहा?
उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा, ”मुख्यमंत्री बनाने को लेकर महाविकास अघाड़ी (MVA) में कोई फॉर्मूला तय नहीं हुआ है. ऐसा नहीं है कि जिसकी सीट ज़्यादा होगी उसका ही सीएम बनेगा. सभी MVA के नेता एक साथ बैठेंगे और फिर सीएम कौन बनेगा, यह तय करेंगे.
कांग्रेस और उद्धव गुट सीएम पद की कर रहे दावेदारी
संजय राउत के बयान के बाद आज कैमरे पर कांग्रेस के किसी नेता ने सीएम के सवाल पर जवाब नहीं दिया है. कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना की तरफ से सीएम की कुर्सी के लिए दावेदारी की जा रही है. लेकिन इंतजार शनिवार (23 नवंबर) के रिजल्ट का है.
MVA में सबसे ज्यादा सीट कांग्रेस जीतेगी- नाना पटोले
इससे पहले गुरुवार (21 नवंबर) को महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने यहां तक दावा कर दिया कि कांग्रेस के नेतृत्व में एमवीए की सरकार बनेगी. इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कह दिया कि महाविकास अघाड़ी में सबसे ज्यादा सीटें भी कांग्रेस ही जीतेगी.
क्या कहते हैं एग्जिट पोल?
सीएम फेस को लेकर Peoples Pulse के एग्जिट पोल के मुताबिक, सीएम की पसंद में उद्धव ठाकरे दूसरे नंबर पर हैं. 21.7 फीसदी लोगों ने उन्हें अपनी पसंद बताया है. पहले नंबर पर मौजूदा सीएम एकनाथ शिंदे हैं जिन्हें 35.8 फीसदी लोगों ने पसंद किया है. वहीं एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, महायुति में सीएम पद के लिए पहली पसंद उद्धव ठाकरे ही हैं. उन्हें 18 फीसदी लोगों ने पसंद किया है. पहले नंबर पर यहां भी सीएम एकनाथ शिंदे ही हैं जिन्हें 31 फीसदी लोगों ने पसंद किया है.