छत्तीसगढ़

महाराष्ट्र-झारखंड में किसके सिर सजेगा ताज? विधानसभा चुनाव के नतीजे आज

नईदिल्ली : महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती शनिवार (23 नवंबर, 2024) सुबह आठ बजे से शुरू होगी. महाराष्ट्र में सभी की निगाहें सत्तारूढ़ भाजपा नीत महायुति और सत्ता में वापसी की कोशिश में जुटी महा विकास आघाडी (एमवीए) के बीच मुकाबले के नतीजे पर टिकी हैं. भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए झारखंड में जीत की उम्मीद कर रहा है, जो 2000 में उसके शासन में बना राज्य है. सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाला गठबंधन राज्य में जीत के प्रति आश्वस्त है.

कौन कितनी सीटों पर लड़ा विधानसभा चुनाव?

महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से महायुति में शामिल भाजपा 148 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. एकनाथ शिंदे की शिवसेना 80 सीटों पर तो वहीं अजित पवार गुट की एनसीपी 65 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं दूसरी ओर महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस 125 सीटों पर मैदान में है. वहीं शरद पवार गुट की एनसीपी 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. उद्धव ठाकरे की शिवसेना 75 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

वहीं झारखंड की बात करें तो यहां कुल 81 विधानसभा सीट है, जहां पर सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 41 सीटों पर जीत दर्ज करना जरूरी है. महाराष्ट्र की तरह भी झारखंड में भी दो प्रमुख गठबंधन और उनके सहयोगी दल का भाग्य दांव पर लगा है. एनडीए गठबंधन में भाजपा, जो झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजस), जेडीयू और लोजपा गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं. यहां भाजपा 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वही इंडिया गठबंधन के अंतर्गत हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं. यहां JMM 41 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है.

नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से फडणवीस को लेकर अटकलें

महाराष्ट्र विधानसभा में चुनावी मैदान में उतरे दिग्गज नेताओं की बात करें तो सबसे पहला नाम पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार के भतीजे अजित पवार का आता है. बारामती से अजित पवार चुनावी मैदान में उतरे हैं तो वहीं शरद पवार की एनसीपी से योगेंद्र पवार अजीत पवार के खिलाफ मैदान में है. दूसरे नंबर पर है देवेंद्र फडणवीस हैं. नागपुर के दक्षिण पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरे देवेंद्र फडणवीस को लेकर यह अटकलें हैं कि उन्होंने शीर्ष पद को लेकर चुनाव वाले दिन मोहन भागवत से मुलाकात की थी. 

फिर चुनावी मैदान में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

महाराष्ट्र के एक और हैवीवेट नेता है, जिनका नाम है चंद्रशेखर बावनकुले. महाराष्ट्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कामठी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा. इसके पहले भी बावनकुले दो बार कामठी से ही चुनाव जीत चुके हैं. कामठी के लोग कहते हैं कि पिछली बार चुनाव में सावरकर को टिकट दे दिया गया था वरना बावनकुले ही चुनाव जीतते. बात करें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तो उनके खिलाफ शिवसेना उद्धव गुट के केदार दिघे मैदान में है. कोपरी-पाचपखाडी विधानसभा सीट थाने की सबसे प्रमुख सीटों में से एक है. 

क्या आदित्य ठाकरे को मात देंगे मिलिंद देवड़ा

कांग्रेस नेता नाना पटोले की बात करें तो साकोली से मैदान में उतरे हैं और उनके खिलाफ अविनाश ब्राह्मणकर मैदान में है. एग्जिट पोल के मुताबिक यहां से नाना पटोले जीत दर्ज कर रहे हैं. कांग्रेस के बालासाहेब थोराट भी संगमनेर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में है, जो अपने आप में एक महत्वपूर्ण सीट है. इसके बाद कांग्रेस के पृथ्वीराज चव्हाण भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.वहीं आदित्य ठाकरे की बात करें तो वर्ली विधानसभा सीट से वह चुनावी मैदान में है, जिनको एकनाथ शिंदे की शिवसेना के मिलिंद देवड़ा मात देते नजर आ रहे हैं.

मैदान में झारखंड के दिग्गज 

वहीं झारखंड विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां भी कई दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला 23 नवंबर को हो जाएगा. इन नेताओं में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट विधानसभा सीट से चुनाव में उतरे हैं तो वहीं कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा सीट से मैदान में रहीं. 

आज होगा बाबूलाल मरांडी के किस्मत का फैसला 

झारखंड में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी की किस्मत का फैसला शनिवार को हो जाएगा. दिग्गज नेता में आजसु सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो भी शामिल है, जिन्होंने सिल्ली से विधानसभा चुनाव लड़ा. लोकसभा चुनाव से झारखंड की राजनीति में छाए रहे जयराम महतो का भविष्य भी इस बार के झारखंड विधानसभा चुनाव में तय होने वाला है. इसी तरह कांग्रेस की मंत्री दीपिका पांडे सिंह, सीता सोरेन और इरफान अंसारी के अलावा कई बड़े नेताओं के भाग्य का फैसला शनिवार को हो जाएगा.