नईदिल्ली : पर्थ के पर्थ स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. मुकाबले की शुरुआत 22 नवंबर से हुई और आज दूसरा दिन चल रहा है. मुकाबले का दूसरा दिन पहले दिन के मुकाबले बिल्कुल अलग दिखाई दिया. पहले और दूसरे दिन की पिच में जमीन आसमान का फर्क देखने को मिला, जिस पर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने दिलचस्प प्रतिक्रिया दी.
पठान ने पर्थ की बदलती हुई पिच पर कहा कि इतनी जल्दी तो उनकी वाइफ का मूड भी नहीं बदलता है. बता दें कि पर्थ टेस्ट की पिच में पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन बहुत ज्यादा बदलाव देखने को मिला. मुकाबले के पहले दिन पिच काफी हरी नजर आ रही थी, लेकिन दूसरे दिन पिच से हरापन अचानक से गायब हो गया.
पिच के इस नेचर पर इरफान पठान ने एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “इतनी जल्दी तो मेरी वाइफ का मूड भी चेंज नहीं होता जितनी जल्दी ये पिच बदली है.” पर्थ टेस्ट में पहले दिन गेंदबाजों का कहर देखने को मिला था, लेकिन वहीं दूसरे दिन बल्लेबाजों का कमाल देखने को मिल रहा है.
पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे थे. वहीं दूसरे दिन के दूसरे सेशन तक सिर्फ 3 ही विकेट गिरे हैं. तीनों ही विकेट ऑस्ट्रेलिया के गिरे. दूसरी पारी में बैटिंग के लिए क्रीज पर मौजूद टीम इंडिया का दूसरे सेशन तक कोई विकेट नहीं गिरा.
तेज गेंदबाजों ने लिए सभी 20 विकेट
भारत और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान सभी के सभी 20 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए. मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया 150 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. इसके अलावा मिचेल मार्श, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट झटके. फिर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए. बाकी 3 विकेट हर्षित राणा और 2 मोहम्मद सिराज ने लिए.