नईदिल्ली : आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में हो रहा है. इस ऑक्शन के पहले दिन एक बड़ी खबर सामने आई. यह खबर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह को लेकर है. दरअसल, जय शाह के घर में किलकारी गूंजी है. उनकी वाइफ ऋषिता पटेल ने बेटे को जन्म दिया है, जिसके बाद जय शाह को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. आपको बता दें कि जय शाह पहले से दो बेटियों के पिता हैं.
जय शाह से जुड़ी यह खुशखबरी पूरे देश को रविवार 24 नवंबर को सऊदी अरब में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के दौरान मिली. इस बड़े आयोजन में आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने जय शाह के बेटे के जन्म की खबर शेयर की. धूमल ने इसकी घोषणा करते हुए जय शाह को बधाई दी और उन्हें “भारत का ऑफ-फील्ड कप्तान” बताया. उन्होंने कहा, “मैं भारत के ऑफ-फील्ड कप्तान जय शाह को उनके बेटे के जन्म पर बधाई देता हूं.”
जय शाह के लिए यह समय दोहरी खुशी लेकर आया है. दिसंबर में वे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन का पद संभालने जा रहे हैं. अगस्त 2024 में हुए चुनावों में जय शाह को न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले की जगह आईसीसी का चेयरमैन चुना गया. भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए यह गर्व की बात है कि पहली बार किसी भारतीय को इस महत्वपूर्ण पद पर बैठने का मौका मिला है.
जय शाह ने 2009 में गुजरात क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन में अपना सफर शुरू किया था. अक्टूबर 2019 में बीसीसीआई के सचिव बनने के बाद उन्होंने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. 2021 से 2024 तक एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने रीजनल क्रिकेट के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.