छत्तीसगढ़

IPL 2025 Auction: अब कैसी दिख रहीं सभी 10 टीमें, देखें अब तक की नीलामी के बाद किसके पास कौन-कौन से खिलाड़ी

जेद्दा। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपेक्षा के अनुरूप इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए जिन्हें लखनऊ सुपर जाय़ंट्स ने यहां रविवार को मेगा नीलामी में 27 करोड़ रुपये में खरीदा जबकि केकेआर को इस साल खिताब दिलाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर 26 करोड़ 75 लाख रुपये में पंजाब किंग्स से जुड़े।

पंत के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ के बीच जमकर होड़ लगी। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले 20 करोड़ 75 लाख रुपये पर राइट टू मैच का इस्तेमाल किया, लेकिन लखनऊ ने आखिरी बोली 27 करोड़ रुपये की लगाई तो दिल्ली टीम पीछे हट गई। अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा। दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब के बीच अय्यर को लेकर काफी समय तक होड़ रही लेकिन आखिर में पंजाब ने बाजी मारी। अय्यर ने आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा था जिन्हें पिछली नीलामी में केकेआर ने 24 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा था।

स्टार्क को 11 करोड़ 75 लाख में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा। अय्यर और पंत दोनों ने पिछले कुछ साल में विषम परिस्थितियों का सामना किया लेकिन जबर्दस्त साहस का परिचय देते हुए वापसी की। पंत दिसंबर 2022 में भयावह कार दुर्घटना के बाद सफल वापसी करने में कामयाब रहे, जबकि अय्यर ने बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से बाहर किये जाने की निराशा से उबरते हुए केकेआर को तीसरा आईपीएल खिताब दिलाया। पंजाब किंग्स के नए कोच रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘मैंने अभी तक कप्तानी पर श्रेयस से बात नहीं की है। नीलामी से पहले उन्हें फोन किया था लेकिन उन्होंने उठाया नहीं। वह आईपीएल में सफल कप्तान रहे हैं और उनके साथ फिर काम करके अच्छा लगेगा।’

अय्यर और पंत 14 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2025 सत्र में अपनी अपनी टीमों के कप्तान हो सकते हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पंजाब ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करके 18 करोड़ रुपये में खरीदा। सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी बोली 18 करोड़ रुपये की लगाई थी जिसे आरटीएम के जरिये पंजाब ने मैच किया। चेन्नई सुपर किंग्स ने दो करोड़ की बेसप्राइज पर नीलामी में सबसे पहले उतरे अर्शदीप पर पहली बोली लगाई थी।

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीद लिया। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लियाम लिविंगस्टोन ने आठ करोड़ 75 लाख रुपये खर्च किए। भारत के स्टार खिलाड़ियों में केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा। दिल्ली ने चेन्नई सुपर किंग्स से बोली के मुकाबले में बाजी मारी। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को गुजरात टाइटंस ने 12 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा। फिटनेस समस्याओं के कारण पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने दस करोड़ रुपये में खरीदा।

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ 75 लाख रुपये में और इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को 15 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा। लखनऊ सुपर जायंट्स ने दक्षिण अफ्रीका के आक्रामक बल्लेबाज डेविस मिलर को साढे सात करोड़ रुपये में खरीदा। पहले दो सेट में 12 खिलाड़ी बिक चुके हैं जबकि चेन्नई सुपर किंग्स , कोलकाता नाइट राइडर्स , राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस ने अभी तक किसी को नहीं खरीदा है। यह दूसरी बार है कि आईपीएल की नीलामी विदेश में हो रही है । पिछले साल दुबई में नीलामी हुई थी।

IPL 2025 Auction: Full list of Updated teams and players, How all 10 teams are looking right now, See 10 Teams

आइए सभी टीमों की स्थिति देखते हैं…

चेन्नई सुपर किंग्स

खिलाड़ीरोलबेस प्राइस
(करोड़ रु)
बिके
(करोड़ रु)
ऋतुराज गायकवाड़बल्लेबाज18.00
रवींद्र जडेजाऑलराउंडर18.00
मथीशा पथिरानागेंदबाज13.00
शिवम दुबेऑलराउंडर12.00
नूर अहमदगेंदबाज2.0010.00
आर अश्विनऑलराउंडर2.009.75
डेवोन कॉनवेबल्लेबाज2.006.25
खलील अहमदगेंदबाज2.004.80
एम एस धोनीबल्लेबाज4.00
रचिन रवींद्रऑलराउंडर1.504.00
राहुल त्रिपाठीबल्लेबाज0.753.40
विजय शंकरऑलराउंडर0.31.20

दिल्ली कैपिटल्स

खिलाड़ीरोलबेस प्राइस
(करोड़ रु)
बिके
(करोड़ रु)
अक्षर पटेलऑलराउंडर16.50
केएल राहुलबल्लेबाज2.0014.00
कुलदीप यादवगेंदबाज13.25
मिचेल स्टार्कगेंदबाज2.0011.75
टी नटराजनगेंदबाज2.0010.75
ट्रिस्टन स्टब्सबल्लेबाज10.00
जेक फ्रेजर मैकगर्कबल्लेबाज2.009.00
हैरी ब्रूकबल्लेबाज2.006.25
अभिषेक पोरेलबल्लेबाज4.00
आशुतोष शर्माऑलराउंडर0.33.80
समीर रिज्वीऑलराउंडर0.30.95
करुण नायरबल्लेबाज0.30.5

गुजरात टाइटंस

खिलाड़ीरोलबेस प्राइस
(करोड़ रु)
बिके
(करोड़ रु)
राशिद खानगेंदबाज18.00
शुभमन गिलबल्लेबाज16.50
जोस बटलरबल्लेबाज2.0015.75
मोहम्मद सिराजगेंदबाज2.0012.25
कगिसो रबाडागेंदबाज2.0010.75
प्रसिद्ध कृष्णागेंदबाज2.009.50
साई सुदर्शनऑलराउंडर8.50
शाहरुख खानऑलराउंडर4.00
राहुल तेवतियाऑलराउंडर4.00
निशांत सिंधुऑलराउंडर0.30.3
महिपाल लोमरोरऑलराउंडर0.51.70
कुमार कुशाग्रबल्लेबाज (W)0.30.65
अनुज रावतबल्लेबाज (W)0.30.3

कोलकाता नाइट राइडर्स

खिलाड़ीरोलबेस प्राइस
(करोड़ रु)
बिके
(करोड़ रु)
वेंकटेश अय्यरऑलराउंडर2.0023.75
रिंकू सिंहबल्लेबाज13.00
वरुण चक्रवर्तीऑलराउंडर12.00
आंद्रे रसेलऑलराउंडर12.00
सुनील नरेनगेंदबाज12.00
एनरिक नॉर्त्जेगेंदबाज2.006.50
हर्षित राणागेंदबाज4.00
रमनदीप सिंहऑलराउंडर4.00
क्विंटन डिकॉकबल्लेबाज2.003.60
अंगकृष रघुवंशीबल्लेबाज0.33
रहमनुल्लाह गुरबाजबल्लेबाज2.002.00
    

लखनऊ सुपरजायंट्स

खिलाड़ीरोलबेस प्राइस
(करोड़ रु)
बिके
(करोड़ रु)
ऋषभ पंतबल्लेबाज2.0027.00
निकोलस पूरनबल्लेबाज21.00
मयंक यादवगेंदबाज11.00
रवि बिश्नोईगेंदबाज11.00
आवेश खानगेंदबाज2.009.75
डेविड मिलरबल्लेबाज1.507.50
अब्दुल समदऑलराउंडर0.34.20
आयुष बदोनीऑलराउंडर4.00
मोहसिन खानगेंदबाज4.00
मिचेल मार्शऑलराउंडर2.003.40
एडेन मार्करमबल्लेबाज2.002.00
आर्यन जुयालबल्लेबाज (W)0.30.3

मुंबई इंडियंस

खिलाड़ीरोलबेस प्राइस
(करोड़ रु)
बिके
(करोड़ रु)
जसप्रीत बुमराहगेंदबाज18.00
हार्दिक पांड्याऑलराउंडर16.35
सूर्यकुमार यादवबल्लेबाज16.35
रोहित शर्माबल्लेबाज16.30
ट्रेंट बोल्टगेंदबाज2.0012.50
तिलक वर्माऑलराउंडर8.00
नमन धीरऑलराउंडर0.35.25
रॉबिन मिंजबल्लेबाज (W)0.30.65

पंजाब किंग्स

खिलाड़ीरोलबेस प्राइस
(करोड़ रु)
बिके
(करोड़ रु)
श्रेयस अय्यरबल्लेबाज2.0026.75
अर्शदीप सिंहगेंदबाज2.0018.00
युजवेंद्र चहलबल्लेबाज2.0018.00
मार्कस स्टोइनिसऑलराउंडर2.0011.00
शशांक सिंहऑलराउंडर5.50
ग्लेन मैक्सवेलऑलराउंडर2.004.20
नेहल वढेराबल्लेबाज0.34.20
प्रभसिमरन सिंहबल्लेबाज4.00
हरप्रीत बराड़ऑलराउंडर0.31.50
विष्णु विनोदबल्लेबाज (W)0.30.95

राजस्थान रॉयल्स

खिलाड़ीरोलबेस प्राइस
(करोड़ रु)
बिके
(करोड़ रु)
यशस्वी जायसवालऑलराउंडर18.00
संजू सैमसनबल्लेबाज18.00
ध्रुव जुरेलबल्लेबाज14.00
रियान परागऑलराउंडर14.00
जोफ्रा आर्चरगेंदबाज2.0012.50
शिमरोन हेटमायरबल्लेबाज11.00
वानिंदु हसरंगाऑलराउंडर2.005.25
महेश तीक्षणागेंदबाज2.004.40
संदीप शर्मागेंदबाज4.00
आकाश मधवालगेंदबाज0.301.30

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

खिलाड़ीरोलबेस प्राइस
(करोड़ रु)
बिके
(करोड़ रु)
विराट कोहलीबल्लेबाज21.00
जोश हेजलवुडगेंदबाज2.0012.50
फिल सॉल्टबल्लेबाज2.0011.50
रजत पाटीदारबल्लेबाज11.00
जितेश शर्माबल्लेबाज1.0011.00
लियाम लिविंगस्टोनऑलराउंडर2.008.75
यश दयालगेंदबाज5.00
रसिख डार सलामगेंदबाज0.36.00

सनराइजर्स हैदराबाद

खिलाड़ीरोलबेस प्राइस
(करोड़ रु)
बिके
(करोड़ रु)
हेनरिक क्लासेनबल्लेबाज23.00
पैट कमिंसऑलराउंडर18.00
अभिषेक शर्माऑलराउंडर14.00
ट्रेविस हेडबल्लेबाज14.00
ईशान किशनबल्लेबाज2.0011.25
मोहम्मद शमीगेंदबाज2.0010.00
हर्षल पटेलऑलराउंडर2.008.00
नीतीश रेड्डीऑलराउंडर6.00
राहुल चाहरगेंदबाज1.003.20
अभिनव मनोहरबल्लेबाज0.33.20
एडम जैम्पागेंदबाज2.002.40
अथर्व तायदेबल्लेबाज0.30.3