नईदिल्ली : भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले समीर रिजवी आईपीएल 2024 की नीलामी के समय चर्चाओं में आए थे. पिछले साल उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन इस बार उनपर उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने महज 95 लाख रुपये की बोली लगाकर खरीद लिया है. समीर इस समय सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में व्यस्त हैं और यूपी की टीम के लिए वो एक फिनिशर का रोल अदा करते हैं. इस बार समीर की आईपीएल सैलरी में करीब 884 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई है.
CSK आमतौर पर अनकैप्ड खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये खर्च नहीं करती है, इसके बावजूद समीर पर पिछले सीजन चेन्नई ने 8.40 करोड़ रुपये लुटाए थे. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में समीर का बेस प्राइस 30 लाख रुपये थे और इस बार भी सीएसके ने उनपर पहली बोली लगाई. उन्हें खरीदने के लिए चेन्नई और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जद्दोजहद हुई. चेन्नई सुपर किंग्स ने 90 लाख पर जाकर अपने हाथ खींच लिए. अंत में दिल्ली कैपिटल्स ने 95 लाख रुपये की बोली लगाकर खरीदा.
UP टी20 लीग ने बनाया था स्टार
ऑक्शन से पहले समीर रिजवी ने यूपी टी20 लीग 2023 में खूब रनों की बरसात की थी. उन्होंने लीग में दो शतक समेत 455 रन बनाए और 188 से अधिक के तूफानी स्ट्राइक रेट से खेले थे. समीर ने यूपी टी20 लीग 2024 सीजन में भी बढ़िया प्रदर्शन किया और वो सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे. उन्होंने 2024 सीजन में 13 मैचों में 469 रन बनाए थे. वो इस बार शतक तो नहीं लगा पाए, लेकिन तीन अर्धशतकीय पारी जरूर खेलीं. समीर छक्के लगाने में भी माहिर हैं. उन्होंने इस सीजन 31 चौके तो 32 सिक्स लगाए थे.