छत्तीसगढ़

कोरबा: यूरोकिड्स प्री-स्कूल में स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम का हुआ आयोजन… बच्चे एवं माता पिता विभिन्न प्रतियोगिताओं में हुए शामिल

कोरबा। निहारिका एमपी नगर स्थित यूरोकिड्स प्री स्कूल में शनिवार को “हेल्थ इज वेल्थ डे” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 2 से 6 साल के नन्हे बच्चों ने ओलंपिक थीम पर विभिन्न रेस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। बच्चों द्वारा अलग अलग कॉस्ट्यूम्स में साइकिल रेस, बैलून बैलेंस, कंगारू रेस, रिले रेस, चियर लीडर, बैक वॉक जैसे अनेक प्रतियोगिताओं में अपने कौशल का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात मार्च पास्ट एवं टॉर्च बियरिंग सेरेमनी से हुई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि फाउंडर एंड वर्किंग प्रेसिडेंट छत्तीसगढ़ किक बॉक्सिंग एसोसिएशन श्री तारकेश मिश्रा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

बच्चों के साथ साथ उनके माता पिता ने भी विभिन्न प्रतियोगियों में हिस्सा लिया एवं कार्यक्रम का लुफ्त उठाया। बच्चों के द्वारा योग के विभिन्न मुद्राओं का प्रदर्शन किया गया। स्कूल के डायरेक्टर अंकित टमकोरिया ने बताया कि विद्यालय में प्रत्येक माह आने वाले सभी फेस्टिवल्स एवं महत्वपूर्ण दिवस को पूरे उत्साह व धूम धाम से बच्चों एवं उनके पैरेंट्स के साथ मनाया जाता हैं। बच्चों के फिजिकल एवं मेंटल विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। इसी कड़ी में आज यह स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र देवांगन ने बच्चों, माता पिता एवं शिक्षकों को इस प्रकार के कार्यक्रम के लिए बधाई दी। अपने व्यक्तव्य द्वारा वहां उपस्थित सभी पैरेंट्स एवं बच्चों का उत्साह वर्धन किया। अंत में श्री देवांगन द्वारा सभी विजेताओं को मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही स्कूल प्रबंधन एवं विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती मनलोचन कौर को ऐसे आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।