नईदिल्ली : आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के स्थापना दिवस (26 नवंबर 2012) के मौके पर मंगलवार (26 नवंबर 2024) को अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आप सरकार के कार्यों को गिनाया. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर हमला किया. केजरीवाल ने कहा कि हम देशभक्ति की भावना से काम करते हैं. हमने दिल्ली के स्कूलों का कायकल्प कर दिया. कई राज्यों ने दिल्ली के मॉडल को अपनाया.
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, “हम देशभक्ति की भावना से काम करते हैं. हमने दिल्ली का विकास किया. देशभक्ति हममें किसी से भी कम नहीं है. मैं अपने इलाके में रहने वाले सभी सफाईकर्मियों को कल (27 नवंबर 2024) को घर पर बुला रहा हूं चाय पर. दूसरे दल के नेता गरीब और कमजोर लोगों के घर तो खाने जाते हैं, लेकिन अपने यहां नहीं बुलाते. हम इसे बदलने जा रहे हैं.” उन्होंने ये भी बताया कि इसके बाद आप के सभी विधायक अपने इलाके के सफाई कर्मचारियों को अपने घर पर चाय के लिए बुलाएंगे और उनसे उनका हाल चाल जानेंगे.