अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का कार्य जोर-शोर से जारी है. इस बीच सरगुजा जिले के कलेक्टर विलास भोस्कार ने किसानों की समस्याओं को समझने और व्यवस्था की हकीकत जानने के लिए अनोखा कदम उठाया. उन्होंने किसान के वेश में सीतापुर के पेटला धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया.
कलेक्टर के इस औचक निरीक्षण से बिचौलियों में हड़कंप मच गया. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने किसानों से समिति केन्द्रों होने वाले समस्याओं से वन-टू-वन चर्चा की. वहीं काम में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई करने की समिति प्रबंधकों को चेतावनी दी. इतना ही नहीं कलेक्टर सहकारी बैंक में भी किसानों के साथ लाइन में लगकर पैसे निकाले और बैंकिंग व्यवस्था देखी.
कलेक्टर के इस निरीक्षण को लेकर जिला खाद्य अधिकारी चित्रकान्त धुर्व ने बताया कि इस प्रकार के निरीक्षण से बिचौलिए समिति केन्द्रों में धान नहीं खापा पाएंगे. किसान के वेश में सरगुजा कलेक्टर को अपने बीच पाकर किसान खुश हुए. बता दें कि कलेक्टर विलास भोस्कार और एसडीम मोटरसाइकिल से धान खरीदी केंद्र पेटला पहुंचे थे.