कोरबा : कोरबा के मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल होने कोरबा पहुंची कोरबा सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर खुलकर बातचीत की। फ्लोरामैक्स कंपनी द्वारा हजारों महिलाओं से की गई ठगी के साथ ही जिले की बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर उन्हें भाजपा सरकार पर कटाक्ष किया इसके साथ ही उन्होंने राख की समस्या को लेकर पूर्व और वर्तमान सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा किया।
कोरबा संसदीय क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास का मानना है,कि फ्लोरामैक्स कंपनी के कारण जिस तरह से जिले की हजारों महिलाएं बैंको की कर्जदार बन गई। मानसिक परेशानी के कारण उनके द्वारा आत्महत्या की जा रही है,इस विषय पर भी सांसद ने अपनी बात रखी। उनका कहना है,कि प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है,कि ऐसे कंपनियों पर नजर रखे। पानी सिर से उपर जाने के बाद कार्रवाई करने का कोई फायदा नहीं। हालांकि उन्होंने इस मसले पर प्रभावी कदम उठाने का भरेासा दिलाया है।हजारों महिलाओं को स्वरोजगार दिलाने का भरोसा दिलाकर कई फायनेंस कंपनी का कर्जदार बनाने वाली फ्लोरामैक्स कंपनी के खिलाफ कानून का शिकंजा पूरी तरह से कस चुका है।
बताया जा रहा है कि मृतिका इस बीच कंपनी से 80 महिलाओ को जोड़ने वाल ग्राम सकदुककला निवासी भगवती बाई की मौत के मामले को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो गए है। मिली जानकारी के अनुसार ठगी का मामला उजागर होने के बाद कंपनी से जुड़ने वाली महिलाओं ने पैसे वापसी का दबाव बनाया शायद यही वजह है,कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले को लेकर हमने भगवती बाई की मौत की विवेचना कर रहे करतला थाना में पदस्थ एएसआई चंद्रा से बात की तब उन्होंने बताया,कि शव के निरिक्षण के दौरान उसके गले में फांसी के फंदे के निशान पाए गए हैं इस आधार पर उसके द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की गई है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा,कि जब तक पीएम रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता।
वहीं कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने बताया ने कहा जिला परेशान से बड़ी चूक हुई है शहर के मध्य चल रहा था कम्पनी उसके बाद भी कोई जानकारी नही हाल ही में हुई महिला आत्महत्या करना बड़ा दुखद घटना है। इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही होना चाहिए।