नईदिल्ली : आईपीएल 2025 में कई टीमों की कप्तानी में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसको लेकर धीरे-धीरे तस्वीर साफ होती दिख रही है. सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अगले सीजन में अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाने का विचार कर रही है.
एक रिपोर्ट में बताया गया कि केकेआर ने रहाणे को कप्तानी के लिए खरीदा है. बता दें कि जेद्दा में हुए मेगा ऑक्शन में कोलकाता ने रहाणे को 1.5 करोड़ रुपये की बेस प्राइस में खरीदा था. रिपोर्ट में एक सोर्स के हवाले से कहा गया, “हां, फिलहाल यह 90 फीसद पक्का है कि अजिंक्य रहाणे केकेआर के कप्तान होंगे. उन्हें खासकर एक व्यवहार्य कप्तानी विकल्प होने के उद्देश्य से खरीदा गया था.”
हालांकि पहले ऐसी भी खबरें सामने आई थीं जिसमें कहा गया था केकेआर ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को अगले सीजन के लिए टीम की कमान सौंप सकती है. वेंकटेश को फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था. हालांकि अभी रहाणे या फिर वेंकटेश अय्यर में से किसी के भी कप्तानी बनने को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
मुंबई ने रहाणे को कप्तानी से हटाया
रणजी ट्रॉफी में मुंबई की कमान संभालने वाले अजिंक्य रहाणे को सैदय मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए टीम की कमान नहीं सौंपी गई. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने श्रेयस अय्यर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई का कप्तान बनाया.
गौर करने वाली बात यह है कि अय्यर की कप्तानी में कोलकाता ने पिछेल साल (IPL 2024) आईपीएल का खिताब जीता था. अब केकेआर उस खिलाड़ी को कप्तान बनाने का विचार कर रही है, जिसे टी20 टूर्नामेंट के लिए मुंबई ने कप्तान नहीं बनाया.
रहाणे इससे पिछले दो सीजन (2023 और 2024) चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे थे. अब केकेआर ने उन पर दांव खेला है. अब देखना दिलचस्प होगा कि केकेआर अपने इस दांव से कितना फायदा ले पाती है.