नई दिल्ली:मोटिवेशनल स्पीकर और ऑनलाइन कोचिंग टीचर के तौर पर मशहूर अवध ओझा आज आम आदमीं पार्टी में शामिल हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि वह दिल्ली से किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. अवध ओझा पहले बीजेपी से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन बात नहीं बन पाई. अब वह आम आदमी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं. अवध ओझा गोंडा के रहने वाले हैं. दिल्ली में फरवरी महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. आम आदमी पार्टी ने अपनी दिल्ली चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है.
इससे पहले अवध ओझा लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी से प्रयागराज से टिकट मांग चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस से भी अमेठी से लड़ने के लिए टिकट मांगी थी. इसके इतर उन्होंने ये भी दावा किया था कि मायावती ने उन्हें टिकट का ऑफर किया है लेकिन उनके इस बयान पर मायावती की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई. वहीं, अब अवध ओझा AAP के शरण में आए हैं.