छत्तीसगढ़

 सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला गिरफ्तार, खुद को बताया था लॉरेंस बिश्नोई गैंग का

Bihar News: Accused who threatened MP Pappu Yadav arrested from Arrah; Bihar Police News

पूर्णिया। बिहार के एकमात्र निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को हत्या की धमकी देने वाले आरोपी को बिहार पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। वह पटना में नहीं बल्कि आरा में छिपा था। बिहार पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए उसे ढूंढ निकाला। उसकी पहचान आरा के डुमरिया शाहपुर निवासी राम बाबू राय के रूप में हुई है। एक दिन पहले ही उसने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था। पप्पू यादव को हत्या की धमकी दी थी। इसके बाद पप्पू यादव ने इसकी शिकायत पूर्णिया पुलिस से की। 

गिरफ्तारी के विशेष टीम का गठन

पूर्णिया एसपी ने फौरन संज्ञान लिया और जांच करवाई। जांच में मामला सही पाया गया। इसके बाद वीडियो भेजने वाले की तलाश शुरू की गई। पता चला कि राम बाबू राय नाम के आरोपी ने पूर्णिया सांसद को धमकी दी है। उसने पटना पहुंचने का दावा किया था। लेकिन, उसका आईपी एड्रेस भोजपुर जिले में मिला। इसके बाद रामबाबू की गिरफ्तारी के विशेष टीम का गठन किया गया। भोजपुर पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पूर्णिया पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से उसका क्या संबंध है? इसकी भी जांच चल रही है। 

लॉरेंस भाई से माफी मांग लें, नहीं तो…

बता दें कि एक दिसंबर को आरोपी राम बाबू राय ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बिहार टीम का सदस्य बताते हुए निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को 5 से 6 दिन के भीतर जान से मारने की धमकी दी थी। 7480840395 व्हाट्सएप नंबर से धमकी देते हुए राम बाबू राय ने कहा था कि पप्पू यादव को 5 से 6 दिन में खत्म का आर्डर मिला है, हम लोग उसे जल्द मारेंगे। हम पटना पहुंच चुके हैं। राम बाबू राय ने सांसद के व्हाट्सएप नंबर पर ऑडियो कॉल भेजकर कहा था कि – ‘पप्पू यादव से कहिए कि वो लॉरेंस भाई से माफी मांग लें। अगर वो माफी नहीं मांगते हैं, तो हम लोग उन्हें मारकर ही दम लेंगे। हम जिस मिशन पर आए हैं उसे किसी भी कीमत पर पूरा करेंगे।