नईदिल्ली : आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कप्तान कौन होगा? यह सवाल इंडियन प्रीमियर लीग के फैंस के भीतर कहीं ना कहीं उत्साह भावना पैदा कर रहा है. विराट के अच्छे दोस्त और दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज प्लेयर एबी डीविलियर्स भविष्यवाणी कर चुके हैं कि विराट ही बेंगलुरु की कप्तानी करते नजर आएंगे, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. दूसरी ओर भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने एक नई थ्योरी सामने पेश करके बताया है कि इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कप्तान कौन होगा?
रविचंद्रन अश्विन का यूट्यूब चैनल खासा चर्चाओं में रहने लगा है और उनका एनालिसिस काफी बढ़िया भी रहता है. उन्होंने आरसीबी के कप्तान के संबंध में कहा, “सब चीजों को मिलाकर देखें तो विराट कोहली RCB की कप्तानी करेंगे. मुझे ऐसा इसलिए लगता है क्योंकि टीम ने ऑक्शन में किसी कप्तान को टारगेट नहीं किया था. विराट को तभी नजरअंदाज किया जा सकता है, जब बेंगलुरु ने किसी अन्य प्लेयर को कप्तानी सौंपने का फैसला लिया हो.”
आरसीबी ने चतुराई से काम लिया
आरसीबी ने जब मेगा नीलामी में खिलाड़ियों को खरीदा तो टीम मैनेजमेंट को जमकर ट्रोल होना पड़ा. मगर अश्विन मानते हैं कि बेंगलुरु ने एक बेहद मजबूत टीम बनाई है. उन्होंने कहा, “मेरे हिसाब से RCB के लिए ऑक्शन शानदार गया. RCB के पर्स में करोड़ों रुपये थे, लेकिन मैनेजमेंट ने सब्र से काम लिया. मनगमेंट जानता था कि उसे कौन सा खिलाड़ी चाहिए और हमारी परिस्थितियों में कौन सा प्लेयर बढ़िया रहेगा.” अश्विन ने कहा कि खूब सारे RTM होते हुए भी आरसीबी ने अपनी जरूरत अनुसार खिलाड़ियों को खरीदा है.
RCB के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट मो बोबाट ने हाल ही में बेंगलुरु की कप्तानी के विषय पर बात की थी. उन्होंने विराट कोहली को टीम का सीनियर और बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी बताया, लेकिन उनके अनुसार अभी कप्तानी पर कोई फैसला नहीं लिया जा सका है.