रायपुर । छत्तीसगढ़ बीजेपी ने पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कमर कस ली है। इस तारतम्य में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने प्रदेश चुनाव अधिकारी और जिला इकाई के समन्वय के लिए जिला पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है।
जारी सूची के मुताबिक, रायपुर शहर और रायपुर ग्रामीण के लिए पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल जिला पर्यवेक्षक बनाए गए हैं। इसी तरह बस्तर और कोंडागांव जिले के लिए राजा पांडे, दुर्ग-भिलाई जिले के लिए अनुराग सिंहदेव, बिलासपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के लिए शंकरलाल अग्रवाल जिला पर्यवेक्षक बनाए गए हैं।
यहां देखें जिला पर्यवेक्षकों की सूची