छत्तीसगढ़

कुंवारों को ठगने वाली गैंग का मैनेजर गिरफ्तार, 6 फेक मैट्रिमोनियल वेबसाइट, कॉल सेंटर बनाए; बिलासपुर से ऑपरेट करते नेटवर्क

भोपाल ।भोपाल साइबर क्राइम के हत्थे कुंवारों को ठगने वाली गैंग का मैनेजर चढ़ गया है। यह गैंग बिलासपुर से फेक मैट्रिमोनियल वेबसाइट और कॉल सेंटर के जरिए वारदातें कर रही है। इसके लिए इन्होंने 6 मैट्रिमोनियल वेबसाइट और 6 कॉल सेंटर बना रखे हैं ।

पकड़ा गया आरोपी 12वीं पास है और कॉल सेंटर में मैनेजर था। पूछताछ में पता चला है कि ये लोग 500 से ज्यादा लोगों को ठग चुके हैं। पुलिस आरोपी से उसके साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है। सोमवार को गिरफ्तार आरोपी हरीश भारद्वाज (24) मूल रूप से वाराणसी (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है, फिलहाल बिलासपुर में रहता है।

मई में भोपाल के युवक से 1.5 लाख रुपए ठगे

इसी साल मई में आरोपी और उसकी गैंग भोपाल के कस्तूरबा नगर निवासी आनंद कुमार दीक्षित के साथ वारदात कर चुकी है। 4 मई को आनंद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि फेसबुक पर संगम विवाह मैट्रिमोनी की एड देखी। कॉन्टैक्ट करने पर कॉल सेंटर की लड़कियों ने उनसे अलग-अलग खर्च के लिए 1.5 लाख रुपए ले लिए। इसके बाद से ही पुलिस इस केस की जांच में जुटी हुई थी।

सीज बैंक खाते खुलवाने खुद भोपाल आया था

आनंद ने शिकायत राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCCRP) पर भी की थी। भोपाल क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के बैंक अकाउंट बंद कर दिए थे। इन्हें खुलवाने के लिए ही आरोपी हरीश भारद्वाज साइबर क्राइम भोपाल आया। पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की, तो उसने ठगी की बात स्वीकार कर ली।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने 6 फर्जी मैट्रिमोनियल वेबसाइट तैयार कीं। इनके नाम- इंडियन रॉयल मैट्रिमोनी, सर्च रिश्ते, ड्रीम पार्टनर इंडिया, 7 फेरे मैट्रिमोनी, संगम विवाह और माय शादी प्लानर हैं। ये 6 कॉल सेंटर भी चला रहे हैं।