नईदिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार, मुकाबले की शुरुआत 06 दिसंबर से सुबह साढे़ नौ बजे से होगी. इस मैच से पहले हेड कोच गौतम गंभीर टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं, जो पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट के बाद भारत लौट गए थे.
टीम इंडिया पिंक बॉल से खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए एडिलेड में मौजूद है. रेव स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की जानकारी में बताया गया कि गौतम गंभीर भी एडिलेड में टीम इंडिया के साथ जुड़ चुके हैं.
क्यों भारत लौटे थे गंभीर?
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया था. मुकाबले में टीम इंडिया ने 295 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस जीत के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को निजी कारणों के चलते भारत लौटना पड़ा था.
पर्थ टेस्ट के बाद टीम इंडिया ने कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय वॉर्म अप मैच खेला था. इस मैच के दौरान हेड कोच गंभीर टीम के साथ मौजूद नहीं थे. वॉर्म अप मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी. दो दिवसीय वॉर्म मैच बारिश के कारण एक दिन में सिर्फ 46-46 ओवर का ही खेला गया था.
2020 में एडिलेड में 36 रन पर ऑलआउट हुई थी टीम इंडिया
बता दें कि यह एडिलेड का वही मैदान है, जहां 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट में टीम इंडिया सिर्फ 36 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. मुकाबले में टीम इंडिया ने पहली पारी में बैटिंग करते हुए 244/10 रन बनाए थे. फिर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 191/10 रन बोर्ड पर लगाए.
इसके बाद टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 36 रनों के स्कोर पर सिमट गई थी. टीम ने 36 रन पर 9 विकेट गंवा दिए थे. वहीं नंबर 11 पर उतरने वाले मोहम्मद शमी रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौट गए थे.