छत्तीसगढ़

कोरबा: खड़े ट्रेलर में मिली ड्राइवर की लाश, खिड़की पर टिका था सिर; मृतक की हुई पहचान

Sensation due to finding dead body of a young man in a trailer in Korba

कोरबा। जिले के दीपका थाना क्षेत्र में ट्रेलर का ड्राइवर मृत अवस्था में मिला। मंगलवार की सुबह सुबह एक कार आगे बढ़ रही थी, इसी बीच एक ट्रेलर काफी देर तक रुकी हुई दिखी। चालक का सिर खिड़की पर टिका हुआ दिखा। सोए होने की आशंका में अन्य चालक उसे जगाकर ट्रेलर को आगे बढ़ाने कहने लगे।

लगातार हॉर्न बजाने और चिल्लाने से वह नहीं उठा, अनहोनी की आशंका में कुछ लोग उसके पास गए, फिर भी वह नहीं उठा। पास जाकर देखा तो ड्राइवर की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर दीपका पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। ट्रेलर (CG 12 BK 3127) मालिक से संपर्क किया जा रहा है।

दीपका थाना प्रभारी प्रेम साहू ने बताया कि मृतक की पहचान विजय कुमार शुक्ला (35) सतना निवासी के रूप में की गई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है, उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। चालक की मौत कब, कैसे और किन परिस्थिति में हुई है यह जांच का विषय है।