छत्तीसगढ़

सांसद पप्पू यादव के प्रवक्ता ने की थी धमकी वाला वीडियो बनाकर भेजने की डील- पुलिस बयान में आया नाम

पूर्णिया (बिहार ): पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को मिल रही धमकी में लगातार नये-नये खुलासे हो रहे हैं। पूर्णिया एसपी ने अपने खुलासे में पहले पप्पू यादव के समर्थक को गिरफ्तार कर यह जानकारी दी कि दो लाख की डीलिंग हुई थी। इस डील के तहत यह कहा गया था कि तुम लॉरेन्स बिश्नोई के नाम पर धमकी वाला वीडियो भेजोगे तो तुम्हें दो लाख रुपये मिलेंगे।

हालांकि पप्पू यादव ने पूर्णिया एसपी के प्रेस वार्ता के बाद सोशल मीडिया पर लाइव होकर न सिर्फ इस बात का खंडन किया बल्कि सरकार और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप भी लगाये। पप्पू यादव ने कहा कि सरकार और उसकी पुलिस मुझे मरवा देना चाहती है। अब पूर्णिया एसपी ने पप्पू यादव के प्रवक्ता राजेश यादव को गिरफ्तार किया है। इसको लेकर पुलिस का दावा है कि आरोपी को कॉल करने के लिए इसी शख्स ने ट्रेनिंग दी थी। इस बात का खुलासा दर्ज की गई प्राथमिकी में गिरफ्तार अभियुक्त के बयान से हुआ है।