नईदिल्ली : पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉलर्स में शामिल है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब सऊदी अरब के अल नासर फुटबॉल क्लब के लिए खेलते हैं. उन्होंने साल 2022 में इस टीम के साथ करार किया था. इस क्लब में रोनाल्डो के साथ खेल चुके गोलकीपर वलीद अब्दुल्ला ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. वलीद अब्दुल्ला ने रोनाल्डो के इस्लाम धर्म अपनाने की संभावना की ओर इशारा किया है.
क्या क्रिस्टियानो रोनाल्डो करेंगे धर्म परिवर्तन?
रोनाल्डो का जन्म 5 फरवरी 1985 को मदीरा में हुआ था. वह एक कैथोलिक हैं. वलीद अब्दुल्ला ने एक टीवी शो में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बारे में बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया. अब्दुल्ला ने कहा, ‘रोनाल्डो वास्तव में इस्लाम धर्म अपनाना चाहते हैं. मैंने उनसे इस बारे में बात की और उन्होंने इसमें रुचि दिखाई थी. वह गोल करने के बाद मैदान पर सजदा कर चुके हैं और वह हमेशा खिलाड़ियों को नमाज पढ़ने और इस्लामी धार्मिक रीति-रिवाजों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. जब रोनाल्डो ने गोल करने के बाद मैदान पर सजदा किया तो सभी खिलाड़ियों ने एक साथ ‘अल्लाहु अकबर’ का नारा लगाया था.’
अब्दुल्ला ने बताया कि रोनाल्डो ने स्थानीय संस्कृति, विशेषकर इस्लाम और उसकी प्रथाओं में गहरी रुचि ली है, ताकि वह अपने मुस्लिम साथियों का बेहतर सम्मान कर सकें और उन्हें समझ सकें. अब्दुल्ला ने बताया, ‘जब प्रैक्टिस के दौरान अजान की आवाज आती है, तो रोनाल्डो कोच से अजान खत्म होने तक सेशन रोकने के लिए कहते हैं. शुरुआत में, मैं क्रिस्टियानो के करीब था क्योंकि वह देश की संस्कृति, क्लब या अन्य पहलुओं से परिचित नहीं था. वह अक्सर मुझसे सवाल पूछता था.’ बता दें, साल 2023 में रोनाल्डो के अल नासर में जाने से पहले एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पूर्व रियल मैड्रिड टीम के साथी खिलाड़ी मेसुत ओज़िल और करीम बेंजेमा ने उन्हें मुसलमान बनने के लिए मनाने की कोशिश की थी.
अल नासर क्लब के साथ करोड़ों की डील
बता दें, 39 साल के रोनाल्डो ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 से पहले मैनेचेस्टर यूनाइटेड को छोड़ दिया था. इसके बाद उन्होंने अल नासर क्लब में शामिल होने का फैसला किया था. उन्होंने जून 2025 तक के लिए अल नासर के साथ डील की है. यानी 40 साल के होने तक वह प्रोफेशनल फुटबॉल खेलते रहेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस क्लब के लिए खेलने के लिए रोनाल्डो को सालाना 200 मिलियन यूरो (करीब 1800 करोड़ रुपए) मिलते हैं.