छत्तीसगढ़

कश्मीर में आतंकी हमला, त्राल में छुट्टी पर आए जवान को मारी गोली, गंभीर रूप से घायल

जम्मू : आतंकियों ने एक बार फिर घाटी को निशाना बनाने की कोशिश की है. बुधवार को आतंकियों ने कश्मीर में त्राल में छुट्टी पर आए जवान पर को गोली मार दी. वह गंभीर रूप से घायल है. यह हमला कश्मीर के अवंतीपोरा के त्राल इलाके में किया गया.

एक शीर्ष पुलिस अधिकारी के मुताबिक आतंकियों ने सेना के जवान पर गोली बारी की जो छुट्टी पर अपने घर आया था. उसके पैर में गोली लगी है. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

सुरक्षाबलों ने की इलाके की घेराबंदी

आतंकियों ने त्राल में जिस जवान को गोली मारी है, उसकी पहचान डेलहेलयर मुश्ताक के रूप में हुई है जो सोफीगुंड का रहने वाला है. वह टेरीटोरियम आर्मी में तैनात है. फिलहाल वह छुट्टी पर घर आया है. गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है. आतंकियों की तलाश की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर आतंकियों को तलाशने के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.

सुबह जम्मू में सेना की चौकी पर फेंके गए थे ग्रेनेड

कश्मीर में आतंकी हमले से पहले जम्मू में सेना की चौकी पर दो ग्रेनेड फेंके गए थे. इनमें एक में धमाका हुआ था, लेकिन जान माल का नुकसान नहीं पहुंचा था. सुरक्षाबल सीसीटीवी फुट के आधार पर संदिग्ध की तलाश में जुटे हुए हैं. सुरक्षाबल इलाके का चप्पा-चप्पा छान रहे हैं, माना जा रहा है कि आतंकी किसी बड़ी घटना की फिराक में हैं. हालांकि सुरक्षाबलों की मुस्तैदी की चलते उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी है.