छत्तीसगढ़

कोरबा: कॉलेज छात्र ने घर पर फांसी लगाकर दी जान; जांच में जुटी पुलिस

Student committed suicide by hanging himself at home police recovered mobile from spot in Korba

कोरबा । कोरबा में 19 वर्षीय कॉलेज के छात्र ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मिली जानकारी के अनुसार कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेवरा बस्ती में निवास करने वाला शशांक सिंह तंवर पिता जगदीश सिंह तंवर उम्र लगभग 19 वर्ष जो कोरबा में महाविद्यालय का छात्र था, बीते बुधवार को महाविद्यालय से घर लौटने के बाद वह अपने कमरे में गया और कमरे में छत पर लगे लोहे की पाइप में साड़ी का फंदा बनाकर झूल गया। 

पत्नी और अपने एक और बेटे को पहले ही खो चुके पिता का अंतिम सहारा भी इस घटना के बाद खो गया। घटना की सूचना और कुसमुंडा पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर पोस्टर्माटम के लिए भेजा गया है। फिलहाल मृतक ने किस वजह से यह आत्मघाती कदम उठाया है इसका पता नहीं चल सका है,वहीं पुलिस ने मृतक के मोबाइल सहित अन्य सामान जप्त कर जांच में जुटी हुई है। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान ने बताया एक छात्र की घर पर फांसी लगाकर जान देने की सूचना पर कुसमुंडा पुलिस मौके पर पहुंची जहां मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि वह कॉलेज में फर्स्ट ईयर का छात्र था। युवक ने फांसी कब कैसे और किन परिस्थिति में लगाई, यह उनकी भी समझ से परे है। फिलहाल पुलिस ने घटना स्थल से एक मोबाइल बरामद किया है जो वर्तमान में अभी लॉक है। मौत से पहले किसी से बात किए जाने की आशंका जताई जा रही है।आगे की जांच कार्यवाही की जा रही है। वहीं परिजनों जनों की मानें तो युवक पढ़ने लिखने में अच्छा था और किसी तरह का कोई परेशानी नहीं थी, उसने यह घातक कदम किस कारण से उठाया यह उनके लिए एक बड़ा सवाल है।