छत्तीसगढ़

आईसीसी ने मानी पाकिस्तान की शर्त, 2027 तक लागू रहेगा हाइब्रिड मॉडल, विश्व कप के लिए भारत नहीं आएगी टीम

नईदिल्ली : अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में ही होगा। गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से जुड़े एक शीर्ष सूत्र ने पीटीआई को इसकी जानकारी दी। बताया गया कि भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा। हालांकि, आईसीसी ने पीसीबी की उस शर्त को मान लिया है जिसमें उसने 2031 तक इसी तरह की व्यवस्था की मांग की थी। आईसीसी ने माना है कि 2027 तक हाइब्रिड मॉडल लागू रहेगा।

भारत दौरे पर नहीं आएगी पाकिस्तान की टीम
आईसीसी के सूत्र ने बताया कि वैश्विक संस्था ने 2027 तक अपने सभी टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताई है। इस दौरान भारत अगले साल अक्तूबर में महिला वनडे विश्व कप और श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से 2026 पुरुष टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगा। इसका अर्थ यह है कि अब पाकिस्तान की टीम भी टी20 विश्व कप के लिए भारत के दौरे पर नहीं आएगी। 

भारत में होने वाले टूर्नामेंट
2025: महिला वनडे विश्व कप
2025: पुरुषों का एशिया कप
2026: पुरुष टी20 विश्व कप (श्रीलंका के साथ)
2029: पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी
2031: वनडे विश्व कप (बांग्लादेश के साथ)