छत्तीसगढ़

राज्यसभा में कांग्रेस सांसद की सीट के नीचे नोटों की गड्डी मिलने का दावा, सदन में हंगामा

नईदिल्ली : राज्यसभा में कांग्रेस सांसद की सीट के नीचे नोटों की गड्डी मिलने का दावा किया गया है. इसको लेकर सदन में जोरदार हंगामा हो रहा है. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस सासंद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट के नीचे से नोटों की गद्दी मिलने का दावा किया. उन्होंने कहा कि कल सिक्योंरिटी चेक के दौरान सिंघवी की सीट के नीचे से नोट की गड्डी मिली. धनखड़ ने कहा कि सीट नंबर 222 से नोटों की गड्डी बरामद हुई. नोट मिलने का मामला बेहद गंभीर है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, धनखड़ ने सदन को जानकारी दी कि 5 दिसंबर को कार्यवाही स्थगित होने के बाद एक सीट से 500 के नोट की गड्डी मिली. गड्डी सीट नंबर 222 से मिली और यह सीट तेलंगाना से राज्यसभा के सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी की सीट है. इसकी जांच होनी चाहिए और ऐसा हो भी रहा है. इस पर विपक्षी कांग्रेस के सदस्यों ने हंगामा कर दिया.

विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आप कह भी रहे हैं कि मामले की जांच चल रही है तो जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, ऑथेंटिसिटी नहीं हो जाती इसकी, आपको किसी का नाम नहीं लेना चाहिए. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि जब किसी सीट से यह मिला है और वह सीट किसी सदस्य को अलॉट है तो उसका नाम लेने में क्या गलत है.

अभिषेक मनु सिंघवी ने क्या दी सफाई

कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने इस विवाद पर सफाई देते हुए कहा है कि जब वो राज्यसभा गए थे तो उनके पास 500 रुपये का एक नोट था. मैंने ऐसा पहली बार सुना है. मैं 12.57 बजे सदन में पहुंचा था और 1 बजे वहां से निकल गया, उसके बाद मैं 1.30 बजे कैंटीन में बैठा और फिर मैं संसद से निकल गया.

ये घटना संसद की गरिमा पर हमला है- नड्डा

कैश बरामदगी की घटना पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि कैश बरामदगी का मामला संसद की गरिमा से जुड़ा है. ये घटना संसद की गरिमा पर हमला है. मुझे भरोसा है कि मामले की निष्पक्ष और सही जांच होगी. वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि क्या नोट बरामदगी के पीछे बड़ी साजिश तो नहीं?