नईदिल्ली : फिल्म ‘पुष्पा’ वन और ‘पुष्पा’ टू का जादू युवाओं पर सिर चढ़कर बोल रहा है. सोशल मीडिया पर इसकी धूम मची है. ठीक उसी अंदाज में दिल्ली विधानसभा चुनाव से दो माह पूर्व आम आदमी पार्टी ने अपने एक्स पर एक पोस्टर जारी किया है. सियासी विरोधियों के लिए इस पोस्टर का मैसेज साफ है. आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पार्टी की विचारधारा से न तो समझौता किया है, और ना ही आगे करेंगे. वहा लगातार चौथी बार दिल्ली की सत्ता में वापसी करेंगे.
दरअसल, आम आदमी पार्टी के ट्वीटर हैंडल यानी X पर जारी ‘पुष्पा’ मूवी के पोस्टर में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तस्वीर पोस्ट कर लिखा, ‘फिर आ रहा है केजरीवाल…’
मूवी ‘पुष्पा टू’ और आप के पोस्ट में अंतर सिर्फ इतना है कि फिल्म के पोस्ट में उसके नायक को बंदूक के साथ दिखाया गया है, जबकि आप के पोस्ट में पुष्पा मूवी के पोस्ट में अरविंद केजरीवाल झाड़ू लिए डटकर खड़े हैं.
आप ने ‘पुष्पा’ अंदाज में पोस्टर जारी कर दिए ये संकेत
आप का यह पोस्टर सामने आने के बाद से चुनावी विश्लेषकों यह मानकर चल रहे हैं कि यह पोस्टर आम आदमी पार्टी के विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार का हिस्सा हो सकता है, जहां केजरीवाल अपनी नीतियों और विरोधियों के सामने झुकने से इनकार करने की छवि को मजबूती से पेश करते नजर आएंगे.
बता दें कि पुष्पा फिल्म में अल्लू अर्जुन का स्पेशल डॉयलॉग ‘मैं झुकेगा नहीं’ काफी फेमस हो रहा है. पुष्पा का वहीं रंग अब दिल्ली पॉलिटिक्स पर भी चढ़ता नजर आ रहा है. आप ने साफ कर दिया है कि “केजरीवाल झुकेगा नहीं.”
फिल्म ‘पुष्पा’ में क्या है?
बता दें कि पुष्पा मूवी का मैसेज है कि हर मुश्किल का सामना करके भी कोई व्यक्ति तस्करी का राजा बन सकता है. मूवी में पुष्पा का बचपन का ट्रॉमा में दिखाया गया है. जहां वह सिर्फ सम्मान चाहता है और उसके पिता के परिवार को उसे और उसकी मां को स्वीकार करने की उम्मीद करता है. हालांकि, वह हर चुनौती का सामना करके तस्करी का राजा बन जाता है.