छत्तीसगढ़

शीर्ष कोर्ट पहुंचा किसान आंदोलन का मामला; हाइवे को खोलने की मांग, कल होगी सुनवाई

PIL filed in SC seeking direction to immediately clear blockage of National as well as state Highways

नई दिल्ली । दिल्ली में शंभू बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं। वहीं, किसानों के प्रदर्शन के मामले में कल यानी सोमवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। दरअसल, किसानों के प्रदर्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी। इस याचिका में पंजाब-हरियाणा में राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों को खोलने का निर्देश देने की मांग की गई है। 

इसमें कहा गया है कि राज्य के विभिन्न स्थानों पर कथित किसानों और किसान यूनियनों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण और अवरोध किया गया है। यह लोगों के मौलिक अधिकारों के खिलाफ है। साथ ही यह बीएनएस के तहत भी अपराध है। ऐसे में पंजाब और हरियाणा राज्य के साथ ही केंद्र सरकार हाइवे से किसानों को हटाए। साथ ही इसमें यह सुनिश्चित करने का निर्देश देने की मांग की गई है कि सभी राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे ट्रैक आंदोलनकारी किसानों द्वारा अवरुद्ध न किए जाएं।

जनहित याचिका में यह निर्देश देने की मांग की गई है कि राज्यों और केंद्र सरकार को आम जनता के लिए सुगम मार्ग सुनिश्चित करना चाहिए। इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 9 दिसंबर को सुनवाई करेगा।