छत्तीसगढ़

सीरिया में सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित, दूतावास पूरी तरह से सक्रिय; MEA ने जारी की एडवाइजरी

नईदिल्ली : सीरिया में इस्लामी विद्रोही समूहों के दमिश्क पर कब्जे के साथ बशर अल-असद सरकार का पतन हो चुका है। इस बीच, भारत सरकार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सीरिया में सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित हैं। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय दूतावास दमिश्क में पूरी तरह से सक्रिय है और सभी भारतीय नागरिकों के संपर्क में है। दूतावास ने भी यह बताया है कि वह भारतीय नागरिकों की मदद के लिए उपलब्ध है।

विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

इससे पहले विदेश मंत्रालय ने सीरिया में भारतीय नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की और कहा कि जो लोग वहां से निकल सकते हैं, वे जल्द से जल्द उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों की मदद से बाहर निकल आएं। वहीं, अन्य लोगों से अनुरोध किया गया कि वहां रह रहे भारतीय अपनी सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से सावधानी बरतें और अनावश्यक आवाजाही से बचें। मंत्रालय ने एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +963 993385973 भी जारी किया है।

सीरिया में 90 भारतीय नागरिक

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, सीरिया में करीब 90 भारतीय नागरिक हैं, जिनमें से 14 संयुक्त राष्ट्र के विभिन्न संगठनों में कार्यरत हैं। सूत्रों ने का, हमारा दूतावास दमिश्क में चालू है और दूतावास सभी भारतीय नागरिकों से संपर्क बनाए हुए है और वे सुरक्षित हैं। 

अल-असद परिवार के 50 साल के शासन का अंत

आज सीरिया की सरकार के पतन के बाद विद्रोही समूहों ने राजधानी दमिश्क पर नियंत्रण पा लिया। खबरों के मुताबिक, बशर अल-असद देश छोड़कर किसी अज्ञात स्थान पर चले गए। यह घटनाक्रम उनके परिवार के पचास साल के शासन का अंत माना जा रहा है। सीरिया साल 2011 से गृह युद्ध का सामना कर रहा है। 2011 में सीरिया की खुफिया एजेंसी द्वारा दारा शहर में स्कूल के छात्रों के उत्पीड़न के बाद देशभर में प्रदर्शन हुए थे। जिसने बाद में गृह युद्ध का रूप ले लिया।