छत्तीसगढ़

इंडिया गठबंधन: चुनाव के बाद निष्क्रिय होने से बढ़ रहे आपसी मतभेद, यूपी में फिलहाल साथ ही दिखेंगे सपा-कांग्रेस

नईदिल्ली : इंडिया गठबंधन के निष्क्रिय होने से दलों में आपसी मतभेद बढ़ रहे हैं। स्थिति यह है कि लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन की कोई औपचारिक बैठक नहीं हुई है। हालांकि, सपा सूत्रों को कहना है कि फिलहाल यूपी में कांग्रेस और सपा के बीच गठबंधन पर कोई संकट नहीं है।

महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) के एक एमएलसी के बाबरी मस्जिद विध्वंस का समर्थन कए जाने से इंडिया गठबंधन के अंदरूनी मतभेद गर्माए हुए हैं। इसको लेकर सपा की महाराष्ट्र इकाई ने महाविकास अघाड़ी गठबंधन से बाहर आने का एलान कर दिया है। सपा सूत्रों का कहना है कि भले ही इस मुद्दे पर सपा हाईकमान ने अभी तक कुछ न बोला हो, लेकिन महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने निर्णय की घोषणा हाईकमान की सहमति से ही किया है।

इंडिया गठबंधन की राष्ट्रीय समन्वय समिति में शामिल सपा के एक नेता बताते हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन की कोई बैठक ही नहीं बुलाई गई है। हम तो अब तलाश रहे हैं कि इंडिया गठबंधन कहां है। वहीं, ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेतृत्व दिए जाने के मुद्दे पर भी सपा फिलहाल चुप है। पार्टी सूत्र बताते हैं कि जब लोकसभा चुनाव बिना समन्वयक के हो गया तो अब तो नजदीक में कोई चुनाव है ही नहीं। इसलिए अब समन्वयक की बात करने का कोई औचित्य नहीं लगता।