नईदिल्ली : भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। इसी महीने वह हैदराबाद के ही रहने वाले वेंकट दत्ता साई के साथ सात फेरे लेंगी। दोनों की शादी 22 दिसंबर को झीलों के शहर यानी उदयपुर में होगी। रविवार को दो बार की ओलंपिक पदक विजेता अपने होने वाले पति के साथ भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के घर पहुंची। दोनों ने अपनी शादी का न्योता दिग्गज खिलाड़ी को दिया।
सचिन ने दी बधाई
क्रिकेट के भगवान ने अब सोशल मीडिया पर पीवी सिंधू और उनके होने वाले दूल्हे के साथ तस्वीर साझा की है। इसके साथ उन्होंने जीवन की नई शुरुआत के लिए दोनों को बधाई दी। सचिन ने लिखा- बैडमिंटन में स्कोर हमेशा प्यार से शुरू होता है और वेंकट दत्ता साई के साथ आपकी खूबसूरत जर्नी ये सुनिश्चित करती है कि यह प्यारा हमेशा के लिए रहेगा। हमें अपने खास दिन का हिस्सा बनने के लिए व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद। आप दोनों को जीवन भर की शानदार यादें और खुशी मिले।
सिंधू के पिता का बयान
सिंधू के पिता पीवी रमना ने हाल ही में पीटीआई को बताया था कि यह सब एक महीने पहले ही तय हुआ। बैडमिंटन खिलाड़ी के होने वाले पति वेंकट दत्ता साई पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजी में कार्यकारी निदेशक हैं। पीवी रमना ने कहा- दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे लेकिन एक महीने पहले ही सब कुछ तय हुआ। यह एकमात्र संभावित समय था क्योंकि जनवरी से उसका (सिंधू का) कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है।