छत्तीसगढ़

राज्यसभा में सभापति के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव लाएगा विपक्ष, 50 से अधिक सासंदों ने किए हस्ताक्षर

Opposition bloc to move no-confidence motion against Jagdeep Dhankhar in Rajya Sabha news in hindi

नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकता है। सूत्रों ने बताया कि इस प्रस्ताव पर 50 से अधिक सांसदों ने हस्ताक्षर किया है। 

सूत्रों ने बताया कि इस प्रस्ताव पर 50 से अधिक सांसदों ने हस्ताक्षर किया है। यह फैसला उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की कार्यवाही को संभालने के तरीके और विपक्षी नेताओं के साथ उनकी टकराव को देखते हुए लिया गया। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस(टीएमसी), आम आदमी पार्टी (आप), समाजवादी पार्टी(सपा) और विपक्षी गठबंधन के सदस्य इस प्रस्ताव के साथ आगे बढ़ने के लिए एकसाथ हैं। 

विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने राज्यसभा के सभापति पर बार बार अपने भाषणों बाधा डालने, महत्वपूर्ण मुद्दों पर बहस की अनुमति देने से इनकार करने और चर्चाओं के दौरान सत्तारूढ़ दल का पक्ष लेने का आरोप लगाया है।