नईदिल्ली : बंगलूरू इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले पर अभिनेत्री और लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने भी अपना बयान दिया है। कंगना ने कहा है कि पूरा देश इस घटना से शॉक्ड है, साथ ही दुखी भी है। इसके अलावा बंगलूरू इंजीनियर की आत्महत्या मामले में कंगना ने कई और बातें भी कहीं।
फेक फेमनिज्म को जिम्मेदार बताया
कंगना रनौत ने कहा, ‘उस नौजवान (बंगलूरू इंजीनियर) का वीडियो दिल दहला देने वाला है। जब तक शादी का रिश्ता भारतीय परंपराओं से बंधा हुआ है, तब तक ठीक है। लेकिन जब शादी में भी कम्युनिज्म, सोशलिज्म, गलत तरह का फेमनिज्म भी शामिल हो जाता है तो लोग इसे धंधा बना लेते हैं और करोड़ों रुपए की उगाही करते हैं।ऐसा नहीं होना चाहिए।
अलग संस्था बनाई जानी चाहिए
बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना आगे कहती हैं, ‘युवाओं पर इस तरह का बोझ नहीं होना चाहिए। जितनी उनकी सैलरी नहीं है, उससे तीन गुना ज्यादा वह भत्ता दे रहे हैं। उनसे और पैसों की मांग की जा रही है। इसी दवाब में आकर बंगलूरू इंजीनियर ने ऐसा कदम उठाया। एक अलग संस्था बनाई जानी चाहिए, जो ऐसे विक्टिम्स के मामले भी देखे।
पुरुषों को 99 फीसदी मामलों में दोष दिया
कंगना ने आगे कहा, ‘एक गलत महिला का उदाहरण हम नहीं ले सकते। जितनी महिलाओं को हर दिन प्रताड़ित किया जा रहा है, उसे हम नजरअंदाज नहीं कर सकते। शादी में 99 फीसदी पुरुषों का ही दोष होता है इसलिए ऐसी गलतियां भी हो जाती हैं।’
क्या है पूरा मामला
कंगना ने जिस मामले पर बात की, वह बंगलूरू के रहने वाले इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला है। मरने से पहले अतुल ने डेढ़ घंटे का वीडियो बनाया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपनी पत्नी पर परेशान करने का आरोप लगा रहे हैं। साथ ही अतुल ने लगभग 24 पेज का सुसाइड नोट भी लिखा है। उन्होंने अपनी वीडियो और सुसाइड नोट में बताया कि किस तरह से उन्हें पिछले कुछ सालों में पत्नी द्वारा परेशान किया गया। अतुल ने अपने बयान में कहा की कोर्ट भी पत्नी का ही साथ दे रहा है। इसके बाद बंगलूरू इंजीनियर ने आत्महत्या कर ली थी। इस आत्महत्या के बाद से ही देश में एक बहस छिड़ गई है, जिसमें कानूनी प्रक्रिया को लेकर बात की जा रही है।