छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : बीजापुर के तर्रेम और गंगालूर क्षेत्र में तीन आईईडी बरामद, सुरक्षित रूप से किया गया नष्ट

बीजापुर : डीआरजी बीजापुर और बीडीएस बीजापुर की संयुक्त टीम द्वारा नक्सल विरोधी अभियान के दौरान मुनगा जाने के पगडंडी रास्ते से 10 किलो का आईईडी बरामद किया गया। जिसे बीडीएस बीजापुर की टीम द्वारा मौके पर सुरक्षित रूप से नष्ट किया गया।

कोबरा 210 और केरिपु 170 की संयुक्त टीम द्वारा कोंडापल्ली छूटवाई रोड से 5-5 किलो के 2 आईईडी बरामद किए गए। जिसे 170 वाहिनी बीडीएस टीम द्वारा मौके से बरामद कर सुरक्षित रूप से नष्ट किया गया। आईईडी प्रेशर स्विच सिस्टम से लगाया गया था। डीआरजी, कोबरा 210, केरिपु 170 एवं बीडीएस की टीम द्वारा नक्सलियों के नापाक मंसूबों को विफल करते हुए बड़ी ही सूझबूझ सावधानी एवं सतर्कता पूर्वक अलग-अलग स्थान से 3 आईईडी को सुरक्षित बरामद कर नष्ट किया गया।