छत्तीसगढ़

जेएनयू में बवाल: फिल्म साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग में पथराव, मची भगदड़; एबीवीपी ने लेफ्ट गुट पर लगाया आरोप

नईदिल्ली : दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में गुरुवार को एक आयोजन में पथराव हो गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा अभिनेता विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया जा रहा था। इस दौरान लेफ्ट के छात्रों पर पथराव का आरोप एबीवीपी ने लगाया है।

फिल्म की स्क्रीनिंग साबरमती ढाबा के बैडमिंटन कोर्ट में चल रही थी कि अचानक हुई पत्थरबाजी के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। फिल्म को देखने के लिए बड़ी संख्या में छात्र जुटे थे। ये फिल्म गुजरात के गोधरा कांड पर बनी है।

पीएम मोदी केंद्रीय मंत्रियों संग देख चुके हैं फिल्म
दो दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देख चुके हैं। यहां मेकर्स ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की थी। इस स्क्रीनिंग में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मंत्री और सांसद भी पहुंचे थे। इस विशेष अवसर पर फिल्म की स्टार कास्ट से विक्रांत मैसी, राशि खन्ना, रिद्दी डोगरा समेत मेकर्स भी मौजूद रहे थे।

पीएम मोदी ने की फिल्म और टीम की तारीफ
कुछ तस्वीरें साझा करते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्क्रीनिंग में एनडीए के साथी सांसदों के साथ शामिल हुआ। मैं फिल्म के निर्माताओं के प्रयासों की सराहना करता हूं।’ वहीं, पीएम मोदी के साथ बैठकर फिल्म देखने पर एक्टर विक्रांत मैसी ने भी खुशी जाहिर की।

विक्रांत बताया चुके हैं करियर का सबसे अच्छा पल
अभिनेता विक्रांत मैसी ने स्क्रीनिंग के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने प्रधानमंत्री और सभी कैबिनेट मंत्रियों और कई सांसदों के साथ फिल्म देखी। यह एक विशेष अनुभव था। मैं इसे शब्दों में व्यक्त नहीं कर पाऊंगा, क्योंकि मैं बहुत खुश हूं। यह मेरे करियर का सबसे अच्छा पल है, जब मुझे प्रधानमंत्री के साथ अपनी फिल्म देखने का मौका मिला।’