नईदिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरने वाली है. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तकरीबन 20 उम्मीदवारों के नाम भी तय कर लिए गए हैं. इनमें सबसे खास नाम संदीप दीक्षित का है जो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतर सकते हैं.
दिल्ली चुनाव के लिए गुरुवार को कांग्रेस की केंद्रीस चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई. बताया जा रहा है कि इस बैठक में पार्टी ने 20 नाम तय कर लिए हैं. इसके अलावा नई दिल्ली सीट से केजरीवाल के खिलाफ संदीप दीक्षित को भी उतारे जाने की संभावना है.
इन नामों पर बनी सहमति
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति में जिन अन्य नामों पर सहमति बनी है, उनमें प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव को बादली से चुनाव लड़ाए जाने की तैयारी है, इसके अलावा रोहित चौधरी नांगलोई, रागनी नायक वजीरपुर, अभिषेक दत्त कस्तूरबा नगर, अनिल चौधरी पटपड़गंज, मुदित अग्रवाल चांदनी चौंक से चुनाव लड़ सकते हैं.
सीलमपुर से अब्दुल रहमान को मिल सकता है टिकट
कांग्रेस की बैठक में सीलमपुर सीट पर अब्दुल रहमान को टिकट मिलने पर सहमति बनी है, अब्दुल रहमान वर्तमान में आम आदमी पार्टी से सिटिंग विधायक हैं. हालांकि इस बार टिकट कट जाने की वजह से एक दिन पहले ही उन्होंने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इसके अलावा बल्लीमारान से हारुन युसुफ, मुस्तफाबाद से अली मेहंदी को भी उतारे जाने की चर्चा है.