छत्तीसगढ़

बर्फीले पहाड़ पर टिन के डिब्बे में फंसा भालू के बच्चे का सिर तो भारतीय सेना के जवानों ने किया दिल छूने वाला काम, वीडियो

नईदिल्ली : भारतीय सेना देश की सुरक्षा के लिए बॉर्डर पर डटी रहती है. दो देशों की सीमाओं के बीच कई ऐसी जगहें हैं, जहां हमेशा बर्फ की चादर बिछी रहती है. भारतीय सेना को लेकर कई बार ऐसी खबरें सामने आई है, जहां पर उनकी ओर से नागरिकों को रेस्क्यू किया गया है. इस बार भी हमारी देश की सेना के जवानों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें जवान बर्फीले पहाड़ों पर एक हिमालयी भालू को रेस्क्यू करते नजर आ रहे हैं.

भारतीय सेना के जवानों का ये रेस्क्यू वाला वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सेना के जवान बर्फीले पहाड़ में एक भूरे रंग के हिमालयी भालू को बचा रहे हैं और उसका सिर एक टिन के डिब्बे में फंस गया है. फंसे होने के कारण भालू का बच्चा डरा हुआ नजर आ रहे हैं. रेस्क्यू के दौरान भालू कई बार भागने की कोशिश भी करता है, लेकिन इसके बावजूद भी जवानों ने उसे बचाया.

भागने की कोशिश में लगा रहता है भालू का बच्चा

वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि भूरे भालू को रेस्क्यू तो कर लिया जाता है, लेकिन बेचारा फिर भी परेशान और डरा-सहमा हुआ नजर आता है. भागने की कोशिश कर रहे भालू को रेस्क्यू करने के बाद करीब पांच से छह जवान उसे पकड़ लेते हैं और अपनी पोस्ट पर लेकर जाते हैं. वहां पहुंचकर वह और भी डर जाता है. इसके बाद उसका सिर धीरे-धीरे टिन के डिब्बे से निकाला जाता है. कुछ ही देर में बिना भालू को नुकसान पहुंचाए उसके सिर को बाहर निकालते हैं और उसे फ्री कर देते हैं. जैसे ही भालू का सिर टिन के डिब्बे से निकाला जाता है वह भागने के लिए इधर उधर देखने लगता है. 

भालू के बच्चे को दिया नाम ‘बहादुर’

भालू के सिर को डिब्बे से निकालने के बाद सेना के जवान उसे खाना भी खिलाते हैं और उसे बहादुर नाम से बुलाते हैं. इसके बाद सेना के जवान उसे फिर से बर्फीले पहाड़ में छोड़ देते हैं.