छत्तीसगढ़

अंगूठा काटने की बात करने वालों ने काटे सिखों के गले! राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर का पलटवार

नईदिल्ली : लोकसभा में संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर चर्चा के दौरान शनिवार (14 दिसंबर,2024) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूपी में शासन व्यवस्था, अडानी और एकलव्य का अंगूठा काटने का जिक्र किया.

इस बयान पर बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने उनपर पलटवार करते हुए कहा, “आप हम पर अंगूठा काटने का आरोप लगाते हैं, कांग्रेस ने सिखों का गला काटा.” बीजेपी सांसद ने कहा, “पिछली बार भी चर्चा हुई थी तो मैंने कहा था कि लोग संविधान हाथ में लेकर तो घूमते हैं लेकिन ये तक नहीं बता पाते हैं कि उसके पन्ने कितने हैं. संविधान की ही ताकत थी जिसने इंदिरा गांधी को इमरजेंसी को खत्म किया. इसी संविधान की प्रस्तावना पर लिखा है.”

‘नेहरू की विचारधारा पर सवाल, आंबेडकर-पटेल-केएम मुंशी को दिया संविधान का श्रेय’

राहुल गांधी जिस संविधान का पॉकेट संस्करण रखते हैं, उसका संकलन वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल शंकरनारायण ने की है. अनुराग ठाकुर ने इस पॉकेट संस्करण वाले संविधान की प्रस्तावना पढ़ते हैं, जो गोपाल शंकरनारायण ने लिखी है. बीजेपी नेता कहते हैं, “इसी किताब में गोपाल शंकरनारायण ने नेहरू जी की विचारधारा पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने बीआर आंबेडकर, सरदार पटेल और के एम मुंशी के संविधान का श्रेय दिया है.”

राहुल गांधी ने क्या कहा था?

लोकसभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “जब आप संविधान को बचाने की बात करते हैं तो आप अपने नेता सावरकर का मजाक बना रहे हैं. जैसे द्रोणाचार्य ने एकलव्य का अंगूठा काटा वैसे ही आप हिंदुस्तान के लोगों का युवाओं का अंगूठा काट रहे हैं.”

राहुल गांधी ने कहा, “जब आप अडानी को धारावी बेचते हैं तो धारावी के लोगों का अंगूठा काटते हैं. जब आप अडानी की मदद करते हैं तो देश के लोगों का अंगूठा काटते हैं. लैटरल एंट्री के ज़रिए आप पिछड़े दलितों का अंगूठा काटते हैं. अग्निवीर और पेपर लीक से आप युवाओं का अंगूठा काटते हैं. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि आपसे अपेक्षा है कि आप संविधान पर भी बोलेंगे. राहुल ने जवाब दिया कि संविधान में एकाधिकार, भेदभाव की बातें नहीं लिखी.”