छत्तीसगढ़

अतुल सुभाष जैसी बेंगलुरु में एक और खुदकुशी…, पत्नी और ससुर से टॉर्चर हेड कांस्टेबल ट्रेन के आगे कूदा

बेंगलुरु: बेंगलुरु में अपनी पत्नी और ससुराल वालों के टॉर्चर की वजह से एक और खुदकुशी का मामला सामने आया है. शुक्रवार रात बायप्पनहल्ली में ट्रेन के आगे कूदकर 33 वर्षीय पुलिस हेड कांस्टेबल ने अपनी जान दे दी. मृतक की पहचान थिप्पन्ना अलुगुर के रूप में हुई है, जो हुलिमावु पुलिस स्टेशन (कानून और व्यवस्था) में तैनात था. थिप्पन्ना ने आत्महत्या से पहले लिखे गए अपने सुसाइड नोट में पत्नी पार्वती और ससुर यमुनप्पा पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

थिप्पन्ना उत्तरी कर्नाटक के विजयपुरा जिले के सिंधागी के पास स्थित हांडिगानुर गांव के रहने वाले थे. उनकी शादी तीन साल पहले अपने ही गांव की पार्वती से हुई थी. वे इलेक्ट्रॉनिक सिटी में किराए के मकान में रहते थे और उनके यहां कोई संतान नहीं थी. शुक्रवार को अपनी ड्यूटी (सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक) खत्म करने के बाद, थिप्पन्ना घर लौटे. वहां उनका पत्नी पार्वती के साथ तीखा झगड़ा हुआ. रात में, उनके ससुर यमुनप्पा ने फोन पर उन्हें गालियां दीं और कथित तौर पर आत्महत्या करने या मार दिए जाने की धमकी दी.

सुसाइड नोट में क्या लिखा?

थिप्पन्ना ने रात 8 बजे के आसपास हीलालिगे रेलवे स्टेशन और कार्मेलाराम रेलवे गेट के बीच रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. रेलवे पुलिस के मुताबिक, आत्महत्या के समय थिप्पन्ना अपनी पुलिस की वर्दी में थे. थिप्पन्ना के कन्नड़ में लिखे एक पन्ने के सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा, मैं आत्महत्या कर रहा हूं क्योंकि मेरी पत्नी पार्वती और ससुर यमुनप्पा ने मुझे प्रताड़ित किया. 12 दिसंबर को, शाम 7:26 बजे, यमुनप्पा ने मुझे 14 मिनट तक फोन पर धमकाया और कहा कि मैं मर जाऊं, नहीं तो वे मुझे खत्म कर देंगे ताकि उनकी बेटी शांति से रह सके.

दोस्त से की अपील

थिप्पन्ना ने सुसाइड नोट में अपने दोस्त और बैचमेट मलप्पा (कर्नाटक स्टेट रिजर्व पुलिस के जवान) से अपनी सरकारी चीता बाइक, जो उन्होंने हुस्कुर रेलवे ट्रैक के पास झील के पास पार्क की थी, संभालने की अपील भी की. शनिवार को थिप्पन्ना की मां बसम्मा अलुगुर ने बायप्पनहल्ली रेलवे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने अपनी बहू पार्वती और ससुर यमुनप्पा पर प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपियों को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया जाएगा. पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है.