छत्तीसगढ़

तबला वादक जाकिर हुसैन की अमेरिका में तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

नईदिल्ली : मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन को अमेरिका में सैन फ्रैंसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पिछले हफ्ते उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि जाकिर हुसैन की हालत इस वक्त गंभीर है. संगीत की दुनिया में सालों से सक्रिय जाकिर हुसैन के लाखों चाहने वाले हैं. इस खबर से फैन्स काफी चिंतित हैं और सोशल मीडिया पर उनके लिए दुआ कर रहे हैं.

जाकिर हुसैन के करीबी दोस्त और मुरली बजाने वाले राकेश चौरसिया ने बताया है कि पिछले हफ्ते उन्हें दिल से जुड़ी समस्याओं के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया. जाकिर हुसैन के एक करीबी शख्स के हवाले से कहा कि म्यूजिशियन लंबे वक्त से ब्लड प्रेशर संबंधित समस्याओं से भी जूझ रहे हैं.

पत्रकार परवेज आलम ने एक्स (पहले ट्विटर) पर जाकिर हुसैन की एक तस्वीर शेयर की है. इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘तबला वादक, तालवादक, संगीतकार, पूर्व अभिनेता और महान तबला वादक अल्लाह रक्खा के बेटे उस्ताद जाकिर हुसैन की तबीयत ठीक नहीं है. अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को हॉस्पिटल में उनकी गंभीर बीमारियों का इलाज हो रहा है. इसकी जानकारी उनके बहनोई अयूब औलिया ने मुझे फोन पर दी है. लंदन में रहने वाले औलिया साहब ने जाकिर के फैंस से उनके जल्दी स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करने की अपील की है.’

ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ करने लगे हैं. जाकिर हुसैन पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण जैसे पुरस्कारों से सम्मानित किए जा चुके हैं. जाकिर हुसैन का नाम पूरी दुनिया में फेमस है और भारत समेत कई देशों में उनके करोड़ों फैंस हैं.

जाकिर हुसैन ने रचा है इतिहास

73 साल के जाकिर हुसैन ने 3 साल की उम्र से ही तबला बजाने की प्रैक्टिस शुरू कर दी थी. 7 साल की उम्र में उन्होंने तबला बजाना शुरू कर दिया था. 11 साल की उम्र में जाकिर हुसैन अलग-अलग जगहों पर अपने हुनर का प्रदर्शन करने लगे थे.

जाकिर हुसैन भारत के पहले ऐसे तबला वादक हैं, जिन्हें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ऑल-स्टार ग्लोबल कॉन्सर्ट में पार्टिसिपेट करने के लिए व्हाइट हाउस में इनवाइट किया था. जाकिर हुसैन ने न सिर्फ तबला वादक के तौर पर काम किया, बल्कि वो एक बेहतरीन एक्टर भी हैं, जिन्होंने 80 के दौर में आई कुछ फिल्मों में काम भी किया है.