बिलासपुर। मूर्ति अनावरण से नाराज तखतपुर क्षेत्र के गनियारी की ग्रामीण महिलाओं ने चक्का जाम कर दिया. छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति अनावरण से नाराज महिलाओं ने चक्का जाम किया. महिला समूह की महिलाओं ने चन्दा इकठ्ठा कर छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति का निर्माण कराया था. गांव के सरपंच और क्षेत्रीय विधायक ने उनकी अनुपस्थिति में विधायक ने मूर्ति अनावरण कर दिया, जिससे नाराज महिलाओं ने विधायक और सरपंच के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चक्का जाम कर दिया. पुलिस और प्रशासन के अवसरों की समझाइए इसके बाद महिलाओं का गुस्सा शांत हुआ और चक्का जाम समाप्त किया गया.
दरअसल, तखतपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत गनियारी में ग्राम पंचायत भवन का उद्घाटन कार्यक्रम था, जिसमें क्षेत्र के विधायक धर्मजीत सिंह पहुंचे थे. इस दौरान गांव के सरपंच जितेंद्र राज ने विधायक के हाथों छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति का अनावरण करा दिया. जिससे नाराज महिलाओं ने चक्का जाम कर दिया. बताया जा रहा है कि मूर्ति का निर्माण समूह की महिलाओं ने आपस में चंदा करके कराया था, मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में उन्हें भी शामिल होना था. लेकिन मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में उनको शामिल नहीं किया गया. जिससे नाराज महिलाओं का गुस्सा फूटा और विधायक धर्मजीत सिंह व स्थानीय सरपंच जितेंद्र राज के खिलाफ नारेबाजी करती हुई महिलाएं सड़क पर उतर आईं और बिलासपुर कोटा मार्ग पर चक्का जाम कर दिया.
महिलाओं की मांग थी कि विधायक और सरपंच उनसे माफी मांगे साथ ही मूर्ति और इस कार्यक्रम में हुए खर्च की भरपाई करें. चक्काजाम की वजह से करीब 2 घंटे तक लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. अफसरों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ. इधर पुलिस ने चक्का जाम करने वालों के ऊपर उचित कार्रवाई करने की बात कही है.