नईदिल्ली : गाबा टेस्ट में टीम इंडिया खस्ता हालत में दिख रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जा रहा है. मुकाबले में टीम इंडिया बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही डिपार्टमेंट लगभग फ्लॉप नजर आई है. इसी बीच पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर गुस्साते नजर आए. तो आइए जानते हैं कि क्यों दिग्गज गावस्कर को सिराज पर गुस्सा आ गया.
दरअसल भारतीय पारी के 62वें ओवर के दौरान मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा बैटिंग कर रहे थे. ओवर की चौथी गेंद पर जडेजा ने सिंगल लिया और सिराज स्ट्राइक पर आ गए. इसके बाद सिराज ने अगली गेंद पर रिस्की सिंगल लेने की कोशिश की, जिससे उनके साथ क्रीज पर मौजूद जडेजा भी नाखुश दिखाई दिए. सिंगल तो पूरा नहीं हो सका, लेकिन अगर डायरेक्ट थ्रो लगता तो टीम इंडिया को एक और विकेट गंवाना पड़ सकता था. इस घटना को लेकर गावस्कर गुस्से में नजर आए.
सुनील गावस्कर ने कहा, “अब भी क्रीज के बीच में वे बातचीत कर रहे हैं. सिराज बातचीत कर रहे हैं. यहां क्या हो रहा है? ओवर में एक गेंद बाकी है. आपको बस वहां रहना है. वहां रन नहीं है. यह काफी कैजुअल नजर आता है. उसको देखिए. क्रिकेट के प्रति कुछ जागरूकता होनी चाहिए. आप नंबर 9 के बल्लेबाज हैं. आपको टीम के बारे में सोचना पड़ेगा. आप रिस्की सिंगल लेने के बारे में नहीं सोच सकते हैं.”
आकाशदीप और बुमराह ने बचाया फॉलोऑन
आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह ने चौथा दिन स्टंप्स होने तक 10वें विकेट के लिए 39*(54 गेंद) रनों की साझेदारी कर ली थी. इस साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया फॉलोऑन से बच गई. दिन खत्म होने तक भारत ने 252/9 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. आकाशदीप ने 27 और बुमराह ने 10 रन बना लिए हैं. अभी टीम इंडिया 193 रनों से पीछे है.