छत्तीसगढ़

रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी की फिटनेस पर दिया अहम अपडेट, जानें क्या बाकी दो टेस्ट में खेलेंगे

नईदिल्ली : मोहम्मद शमी लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. हाल ही में वह बंगाल के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में खेलते हुए नजर आए थे. इसके बाद होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी की टीम में भी उन्हें शामिल कर लिया गया है. दूसरी तरफ फैंस शमी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी मुकाबलों के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजने की मांग कर रहे हैं. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया में मौजूद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शमी की फिटनेस पर अहम अपडेट दिया.

बता दें कि शमी ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल (नवंबर में) के रूप में खेला था. इसके बाद इंजरी के चलते वह क्रिकेट से दूर हो गए. हालांकि शमी पेशेवर क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं, लेकिन टीम इंडिया में उनकी वापसी होना बाकी है. भारतीय टीम इन दिनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है. सीरीज के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं. अब बाकी दो टेस्ट के लिए शमी की वापसी की मांग हो रही है. इसी बीच रोहित शर्मा ने उनकी इंजरी पर अपडेट दिया.

शमी की फिटनेस पर रोहित शर्मा

गाबा टेस्ट खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा, “मुझे लगता है कि यही वक्त है कि एनसीए में से किसी को उनके बारे में बात करनी चाहिए. वह हमारी नेशनल क्रिकेट अकेडमी है जहां वह रिहैब कर रहे हैं. वे लोग ही हैं जिन्हें सामने आकर हमें किसी तरह का अपडेट देने की जरूत है. लेकिन देखिए, मैं समझता हूं कि वह घर पर काफी क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन उनके घुटने के बारे में भी कुछ शिकायते हैं.”

रोहित शर्मा ने आगे कहा, “आखिरी चीज जो आप चाहते हैं वो है कि खिलाड़ी का यहां आना और फिर खेल के बीच से हट जाना. आपको पता है कि जब ऐसी चीजें होती हैं तो क्या होता है. इसलिए हम किसी भी तरह से चांस नहीं लेना चाहते हैं जब तक 100-200 फीसद पक्का ना हो जाएं कि हम कोई रिस्क ले रहे हैं.” गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने इस बारे में कुछ साफ नहीं किया कि शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो टेस्ट खेलेंगे या नहीं. शमी 21 दिसंबर से होनी वाली विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.